इटावा: ऑनर किलिंग के मामले में मां व चाचा समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा: ऑनर किलिंग के मामले में मां व चाचा समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा। यूपी के इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे एक मां ने अपने परिवार की इज्जत की खातिर अपनी बेटी की हत्या देवर और उसके साथी की मदद से कर दी और शव नहर मे फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मां,चाचा और एक अन्य को …

इटावा। यूपी के इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमे एक मां ने अपने परिवार की इज्जत की खातिर अपनी बेटी की हत्या देवर और उसके साथी की मदद से कर दी और शव नहर मे फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मां,चाचा और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि अपनी ही बेटी की सम्मान की खातिर हत्या करने के मामले मे मां रेनू, चाचा ब्रजेश कुमार और साथी दलवीर सिंह को गिरफतार कर लिया गया है। बेटी की हत्या करने वाली रेनू ने बताया कि उसने परिवार की इज्जत की खातिर अपनी बेटी की हत्या कर शव को नहर मे फिंकवाया। उसको अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने में कतई तरस भी नहीं आया।

चाचा ब्रजेश कुमार ने कहा कि भाभी ने इस बात को बताया कि भतीजी की वजह से परिवार की बदनामी होने जा रही है क्योंकि भतीजी कई लड़कों से ताल्लुकात बनाये हुए है । मना करने पर मानने के लिए तैयार नही है, इसलिए भतीजी की हत्या कर शव को नहर मे फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि 13 अप्रैल को जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भतौरा नहर पुल में पानी में एक अंजान बालिका का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान अरविन्द धोबी की पुत्री के रूप हुयी थी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण एन्टीमोर्टम स्टेगुलेशन आया।

शव मिलने के कई दिनों बाद 18 अप्रैल को मृतका की मां ने लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा हत्या करके शव नहर में फेक देने का मुकदमा जसवंतनगर थाना में दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस की जांच मे मां की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा पूरी तरह से फर्जी पाया गया ।

एसपी सिटी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने टीम गठित कर घटना का खुलासा करने ने निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि नाबालिग बालिका की हत्या में उसके परिजनों का ही हाथ है। जांच के बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक बालिका की मॉ, उसके चाचा और चाचा के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: आत्महत्या के मामले में मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार