लखनऊ: बैंक कर्मियों की 16 व 17 को देशव्यापी हड़ताल

लखनऊ: बैंक कर्मियों की 16 व 17 को देशव्यापी हड़ताल

लखनऊ। बैंकों को केंद्र सरकार की ओर से निजीकरण के प्रयासों के विरुद्ध यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हजरतगंज स्थित सेंट्रल बैंक के सामने सभा व प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने 16 व 17 दिसंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल करने का आवाहन भी किया है। आल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबाक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष …

लखनऊ। बैंकों को केंद्र सरकार की ओर से निजीकरण के प्रयासों के विरुद्ध यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हजरतगंज स्थित सेंट्रल बैंक के सामने सभा व प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने 16 व 17 दिसंबर को देशव्यापी बैंक हड़ताल करने का आवाहन भी किया है।

आल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (ऑयबाक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार बैंकों को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही है। लेकिन बैंक कर्मियों के विरोध के चलते वह सफल नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना, नोटबंदी, मनरेगा, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा आदि योजनाएं केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों की दक्षता की वजह से सफल हो पाई हैं।

पढ़ें: सीतापुर: सदस्यता कैंप लगाकर बनाए गए भाजपा के सदस्य

फोरम के प्रदेश संयोजक वाईके अरोडा ने कहा कि बैंक अधिकारी और कर्मचारी यूएफबीयू के बैनर तले बैंकों के निजीकरण के विरोध में एकजुट हो चुके हैं। हम सरकार की मनमानी चलने नहीं देंगे। देशव्यापी बैंक हड़ताल के पहले दिन 16 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा और 17 को इंडियन बैंक, हजरतगंज शाखा के सामने बैंककर्मी सभा और प्रदर्शन करेंगे। अधिक खबरों की जानकारी के लिए यह बी पढ़ें…

लखनऊ: विद्युत संशोधन विधेयक पेश होने की दशा में कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बिजली कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार को चेतावनी दी है कि संसद के शीतकालीन सत्र में यदि विद्युत संशोधन विधेयक पेश किया गया तो देशभर के 15 लाख बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर पूरे दिन विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने शनिवार को कहा कि बिजली कर्मचारियों व इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स ने निर्णय लिया है कि संसद के शीतकालीन सत्र में जिस दिन इलेक्ट्रिसिटी बिल 2021 रखा जाएगा।