लखनऊ: निवेश के नाम पर झांसा देकर रुपये हड़पने वाले तीन आरोपी हिरासत में

लखनऊ: निवेश के नाम पर झांसा देकर रुपये हड़पने वाले तीन आरोपी हिरासत में

लखनऊ, अमृत विचार। अमीनाबाद पुलिस ने योजनाओं में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा दे लोगों के लाखों रुपये हड़पने वाले भाई-बहन सहित तीन लोगों को गुरुवार को हिरासत में लिया है।

इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने बताया आरोपी वासिफ अली व उसकी चचेरी बहन महानगर निवासी सानू आफरीन व उसका पति अल्ताफ हैं। इनके खिलाफ अमीनाबाद निवासी नवाज रसूल ने नौ अप्रैल को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। सानू ने पीड़ित को भी योजाओं में निवेश कर रुपये डबल करने का झांसा दिया था। नवाज ने वासिफ, सानू व उसके पति अल्ताफ को 24 लाख रुपये दिए थे। तय समय के बाद नवाज ने मुनाफे के साथ रकम मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। दबाव बनाने पर सानू ने 30 जनवरी को रुपये लेने घर बुलाया था, जहां पहुंचा तो आरोपियाें ने गाली गलौज कर उसे धमकी दी। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: गेमिंग एप की मदद से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई, टेलीग्राम पर होता है सट्टे का कारोबार

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जिला अधिवक्ता संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सिविल कोर्ट में घूमकर की मतदान करने की अपील
बाराबंकी: कायाकल्प टीम ने मरीज से पूछा मिलती हैं सुविधांए, तो जानिये क्या मिला जवाब
बदायूं: BJP प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य का गंभीर आरोप, गांवों में धमका रहे सपा के बाहर से बुलाए गुंडे
प्रयागराज: अतीक अहमद के दोनों बेटे आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में हुए उत्तीर्ण, जानिए मिले कितने नंबर
नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
कासगंज: देवेंद्र सिंह यादव को निष्कासित करने वाला लेटर निकला फर्जी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज