लखनऊ: फार्मेसी काउंसिल चुनाव में प्रत्याशियों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, जांच की उठाई मांग

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के 6 सदस्यों के निर्वाचन में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की घोषणा रात 12 बजे के बाद की गई । जबकि मतगणना 9 बजे समाप्त हो चुकी थी । प्रत्याशियों ने पूरी प्रक्रिया को अपारदर्शी …

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के 6 सदस्यों के निर्वाचन में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की घोषणा रात 12 बजे के बाद की गई । जबकि मतगणना 9 बजे समाप्त हो चुकी थी । प्रत्याशियों ने पूरी प्रक्रिया को अपारदर्शी और विवादित बताते हुए शासन से विस्तृत जांच की मांग की है । इस चुनाव में 21 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया था।

चुनाव में हिस्सा ले रहे प्रत्याशी सुनील यादव, शिव मंगल सिंह, कृष्ण कुमार, चक्र सिंह, आनंद कुशवाहा, यतेंद्र सिंह ने एक स्वर में पूरी प्रक्रिया को विवादित बताते हुये कहा है कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया ही अपारदर्शी रही है। निर्वाचन अधिकारी ने रूल्स के अनुसार पहले तो गजट नोटिफिकेशन नहीं कराया गया, वहीं मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से गलत ढंग से कराई गई है। प्रत्याशियों ने बताया कि पोस्टल बैलेट भेजने और प्राप्त होने के दिन की कोई जानकारी प्रत्याशियों को नहीं दी गई । किसी भी प्रत्याशी को यह नही बताया गया कि कुल कितने वोट पड़े ,इसके अलावा फार्मेसिस्ट को यह भी नहीं बताया गया कि कितने अप्राप्त मतपत्र वापस आए ।

आरोप तो यहां तक है कि मतपेटिका को सील करते समय किसी भी प्रत्याशी को नहीं बुलाया गया । उत्तर प्रदेश फार्मेसी रूल्स के अनुसार मतपेटिका को अंतिम रूप से बंद करते समय भी निर्वाचन अधिकारी उपस्थित नहीं रहीं,जबकि उन्हें बार बार नियमों की जानकारी दी गई ।

प्रत्याशियों की माने तो मतगणना के बाद जानबूझकर लगभग 3 घंटे वोटो की गिनती नहीं बताई गई । जिससे अन्तिम परिणाम में गड़बड़ी की जा सके।

ये भी पढ़ें-हमीरपुर: कबूतरबाजी का शिकार हुआ मौदहा कस्बे का बेरोजगार, जानें क्या है पूरा मामला

ताजा समाचार

नैनीताल: संस्कृत महाविद्यालयों में रविवार को अवकाश के लिए संबंधित विभाग को प्रत्यावेद दे याची
Jalaun: पत्थरों पर घूमते समय एक युवक का फिसला पैर...नदी में गिरा, बचाने में चार अन्य भी डूबे, पांचों की मौत
नैनीताल: काम की अधिकता व मेंटल हेल्थ से होनी वाली समस्याओं के लिए एक्ट में प्रावधान पर जवाब दे सरकार
पीलीभीत: धरातल पर उतरीं 48 पेयजल परियोजनाएं, 1.20 लाख की आबादी को मिला शुद्ध पानी
Rampur News : पद्मश्री सुशील सहाय ने शिवालिक प्रजाति से किसानों को बनाया मालामाल
कानपुर के दस स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की मिली धमकी...सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमें छानबीन में जुटी