Video: लखनऊ में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मल्लिकार्जुन खरगे बोले-200 सीट नहीं पार कर पाएगी BJP 

Video: लखनऊ में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, मल्लिकार्जुन खरगे बोले-200 सीट नहीं पार कर पाएगी BJP 

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। जिसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद हैं। खरगे ने कहा कि चार चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं। जनता ने मोदी जी की विदाई तय कर दी है। 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। 2024 का चुनाव विचारधारा का चुनाव है। इसमें दो विचारधारा के बीच लड़ाई है। एक गरीबों की भलाई के साथ खड़ी है और दूसरी अमीरों के साथ धर्म के आधार में लड़ रही है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई गरीबों की है, पढ़ाई के बाद जिन्हें रोजगार नहीं मिलता है हमारी लड़ाई उनके लिए है। हमारा गठबंधन बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 53 साल के राजनीतिक जीवन में 26 पार्टियां एक होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हैं। उन्होंने दोहराया कि ये चुनाव देश का भविष्य बनाने का चुनाव, हमारी पीढ़ी को सुरक्षित करने और पिछड़े, दलित, आदिवासियों के आरक्षण की हिफाजत का चुनाव है।

खरगे ने जोर देते हुए कहा कि अगर संविधान बचा तो इन सबका आरक्षण भी बच जायेगा। हम सबको संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करना है। अगर लोकतंत्र नहीं हुआ, अगर तानाशाही हावी हुई तो कैसे देश का विकास होगा। 

13 - 2024-05-15T121349.149

200 सीट नहीं पार कर पाएगी BJP 
खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि मोदीजी 400 पार बोलते आए है। गनीमत है वो 600 पार नहीं बोले। मैं शर्त लगता हूं बीजेपी 200 पार नहीं कर पाएगी। बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए जितनी संख्या होगी वो बीजेपी से ज्यादा ही होगी। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि जहां बीजेपी के मजबूत नेता हैं वहां हमारे लोगों को नामांकन करने से रोका गया। हमारे लोगों को मतदान के दौरान डराया और धमकाया जा रहा है। लेकिन फिर भी हम मजबूती के साथ लड़ रहे है। चार चरण संपन्न होने के बाद सामने आया है कि गठबंधन आगे है और एनडीए पीछे है। 

ये पहली बार आरएसएस के नेता मोहन भागवत ने कहा कि अगर हम आयेंगे तो संविधान में बदलाव लाएंगे। हम संविधान को बदलना चाहते है। इसके अलावा यूपी से कई बयान संविधान बदलने को लेकर बात सामने आती है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुपचाप सुनते रहते है। पीएम मोदी का 56 इंच का सीना है लेकिन वो कोई भी कार्रवाई नहीं करते और न ही पार्टी से निकालते हैं। अगर विपक्ष का कोई कुछ बयान दे तो मोदी जी तुरंत उसपे पलटवार करते हैं, लेकिन संविधान बदलने के बयान को लेकर अपने नेताओं को कुछ नहीं बोलते है। आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक मुद्दों पर पीएम मोदी बात नही करते है। वो विकास के मुद्दों पर बात नहीं करते है। वो सिर्फ मंगलसूत्र पर बात करते है।

हम लोग जातीय जनगणना समाज को बांटने और तोड़ने के लिए नहीं बल्कि उनके आधार पर उनके विकास के लिए पॉलिसी बनाकर काम करने के लिए कराएंगे। पीएम मोदी कितना झूठ बोलेंगे। इस देश की बदकिस्मती है। इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है। हमारी न्याय गारंटी के तहत युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए काम करेगा। खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार ने 5 किलो राशन देकर, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाना खिलाया। जबकि हमारी सरकार आयेगी तो 10 किलो राशन दिया जायेगा। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: राजा भइया किसी दल का नहीं करेंगे समर्थन, कही ये बड़ी बात-Video
 

ताजा समाचार

मथुरा मंदिर-मस्जिद विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'कई मुकदमों को साथ जोड़ने से दोनों पक्षों को हो सकता है फायदा'
कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late
Hrithik Roshan Birthday : 51 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी करियर की शुरुआत