लखनऊ: टप्पेबाजों ने कार से उड़ाया तीन लाख रुपये से भरा बैग

लखनऊ: टप्पेबाजों ने कार से उड़ाया तीन लाख रुपये से भरा बैग

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार को टप्पेबाजों ने वृंदावन कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ चोपड़ा की कार से तीन लाख रुपए से भरा नोट टपा दिया। फोन करके सूचना देने के बाद सिद्धार्थ करीब दो घंटे तक घटना स्थल पर पुलिस का इंतजार करते रहे पर पुलिस नहीं पहुंची। उन्होंने इस संबंध में थाना …

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार को टप्पेबाजों ने वृंदावन कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ चोपड़ा की कार से तीन लाख रुपए से भरा नोट टपा दिया। फोन करके सूचना देने के बाद सिद्धार्थ करीब दो घंटे तक घटना स्थल पर पुलिस का इंतजार करते रहे पर पुलिस नहीं पहुंची। उन्होंने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिद्धार्थ ने बताया कि वो मेडिकल का काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे वे तेली बाग में शनि मंदिर के किनारे अपनी कार में बैठे थे, तभी बाइक सवार दो युवक और कहा कि काफी देर से आपकी कार में पीछे टंकी से तेल टपक रहा है। वे जैसे ही कार से उतर कर पेट्रोल टैंक देखने गए, दोनों युवक कार की अगली सीट पर रखा बैग ले उड़े।

सिद्धार्थ ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख रुपये, लैपटॉप और कुछ जरूरी कागजात थे। ज्ञात हो कि गत मंगलवार पीजीआई थाना अंतर्गत साउथ सिटी चौकी के समीप बैंक से निकल रहे एक युवक से अज्ञात टप्पेबाज रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे।

राजधानी में आज दो पाली में करीब एक लाख 70 हजार अभ्यर्थी दे रहे CTET की परीक्षा

बीते 28 नवंबर को यूपी टीटी का पेपर लीक होने के बाद स्कोर सरकार की ओर से रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर लीक होने के बाद आज लखनऊ में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) की ऑनलाइन परीक्षा कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच कराई जा रही है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- राजधानी में आज दो पाली में करीब एक लाख 70 हजार अभ्यर्थी दे रहे CTET की परीक्षा