लखनऊ : यूपी में फहराए जाएंगे 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे, सीएम योगी ने तय की रूपरेखा

लखनऊ, अमृत विचार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में प्रदेश में कुल 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे फहराए जाएंगे। राज्य सरकार ने तय किया है कि 31 जुलाई तक जिला मुख्यालय तक तिरंगे भेज दिए जाएंगे। तिरंगा वितरण केंद्रों में हर विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, …

लखनऊ, अमृत विचार । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में प्रदेश में कुल 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे फहराए जाएंगे। राज्य सरकार ने तय किया है कि 31 जुलाई तक जिला मुख्यालय तक तिरंगे भेज दिए जाएंगे। तिरंगा वितरण केंद्रों में हर विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। 2 करोड़ 68 लाख तिरंगे आवासीय घरों में लगाए जाएंगे। 50 लाख तिरंगों को प्रदेश में सरकारी कार्यालयों, गैर-सरकारी कार्यालयों और अन्य वाणिज्यिक संस्थानों में फहराया जाएगा। एक झंडा गीत ‘जयघोष’ प्रदेश ने तैयार किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यहां अपने सरकारी आवास पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ के आयोजन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव के विजन को देश में उत्साह और उमंग के साथ पूरा किया जा रहा है। इस कड़ी में 11 से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत राज्य सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगे की खरीद की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। 1 करोड़ 18 लाख तिरंगे प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ, निजी सिलाई केंद्रों वगैरह के माध्यम से बनाए जा रहे हैं। इन्हें जनपद के विकास खंडों के स्टोर में रखा जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी को इस कार्य का प्रभारी बनाया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग, अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : बसपा को जातिवादी शक्तियां कर रहीं कमजोर, मायावती ने इन्हें बताया कागजी संगठन