बुलंदशहर में हो रही दिल्ली से शराब तस्करी, अफसर सभी गाड़ियों की ले रहे तलाशी

बुलंदशहर में हो रही दिल्ली से शराब तस्करी, अफसर सभी गाड़ियों की ले रहे तलाशी

बुलंदशहर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक फैसले ने बुलंदशहर जिले के प्रशासन के अफसरों की नींद उड़ा दी है। सभी की सघन चेकिंग की जा रही है। किसी को भी शराब की तस्करी के लिए जनपद में घुसने दिया जा रहा है। शराब के ठेकों पर भीड़ हुई कम डीएम के निर्देश पर …

बुलंदशहर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक फैसले ने बुलंदशहर जिले के प्रशासन के अफसरों की नींद उड़ा दी है। सभी की सघन चेकिंग की जा रही है। किसी को भी शराब की तस्करी के लिए जनपद में घुसने दिया जा रहा है।

शराब के ठेकों पर भीड़ हुई कम

डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग का पूरा अमला पुलिस फोर्स के साथ लगा हुआ है। अरविंद केजरीवाल की नई नीति ने जनपद के आबकारी राजस्व को नीचे कर दिया है। शराब और बीयर के रेट में दोगुने से अधिक का अंतर होने की वजह से दिल्ली से रोजाना लाखों रुपए की शराब तस्कर की जा रही है। जिस वजह से जनपद के शराब के ठेकों का राजस्व काफी गिर गया है। अब इसी राजस्व को गिरने से रोकने के लिए प्रशासन के अफसरों ने मोर्चाबंदी कर दी है।

जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह का कहना है कि अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

पढ़ें-उन्नाव: कन्या सुमंगला योजना में उन्नाव अव्वल, प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान