विधान परिषद उपचुनाव : भाजपा के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

विधान परिषद उपचुनाव : भाजपा के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। नामांकन वापसी की समय सीमा बीतने के बाद भाजपा के दोनों उम्मीदवारों को …

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था। नामांकन वापसी की समय सीमा बीतने के बाद भाजपा के दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

इस उपचुनाव में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी कीर्ति कोल को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनका नामांकन पत्र मंगलवार को पर्चे की जांच के दौरान आयु कम होने के कारण खारिज कर दिया गया था।

गौरतलब है कि भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे और सपा के अहमद हसन के निधन के कारण विधान परिषद की ये दोनों सीटें रिक्त थीं। इस उपचुनाव के बाद विधान परिषद में अब भाजपा के 75 सदस्य हो गए हैं। वहीं सपा के नौ जबकि बसपा, निषाद पार्टी, अपना दल (सोनेलाल) और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के एक-एक सदस्य हैं। उप्र विधान परिषद में कुल 100 सदस्यों की सीमा है। वर्तमान में छह सीटें रिक्त हैं, जिनका मनोनयन होना है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : थाने में अंदर दो पक्ष आपस में भिड़े….जानें पूरा वजह

ताजा समाचार

बरेली: कल तीसरे चरण का मतदान, चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में मतदाता जागरूकता को 400 गावों में चलाया गया स्वीप कार्यक्रम...मतदाताओं को जगह-जगह दिलाई गई शपथ
सुलतानपुर: अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
पीलीभीत: पति और ससुर की मौत के बाद जेल भेजी गई पुत्रवधू, पांच माह का मासूम भी रहेगा साथ, दो अन्य आरोपी भी सलाखों के पीछे
ये अमेठी की संस्कृति नहीं है, कार्यालय के बाहर हुई तोड़फोड पर बोले कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा
खूब भा रहा पीलीभीत टाइगर रिजर्व, टूटा पिछले पर्यटन सत्रों का रिकॉर्ड...