लखनऊ : थाने में अंदर दो पक्ष आपस में भिड़े….जानें पूरा वजह

लखनऊ : थाने में अंदर दो पक्ष आपस में भिड़े….जानें पूरा वजह

लखनऊ । अलीगंज इलाके के कपूरथला में बुधवार रात मामूली टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इतना ही नहीं शिकायत के लिए थाने पहुंचे दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर भिड़ गए। एक-दूसरे के ऊपर असलहा तानने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की …

लखनऊ । अलीगंज इलाके के कपूरथला में बुधवार रात मामूली टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इतना ही नहीं शिकायत के लिए थाने पहुंचे दो पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर भिड़ गए। एक-दूसरे के ऊपर असलहा तानने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। किसी फायरिंग की घटना से इंकार किया है।

अलीगंज पुरनिया गांव निवासी आकाश यादव बुधवार देररात कार से घर लौट रहे थे। तभी कपूरथला चौराहे के पास बुलेट सवार दीपक ने उनकी टक्कर में टक्कर मार दी। दोनों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई व मारपीट की नौबत आ गई। आरोप लगाया कि बुलेट सवार प्रिदर्शनी कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा और पिता देवेंद्र शर्मा ने पहले जमकर मारापीटा। विरोध करने पर मुंह में असलहा सटा दिया और हवाई फायरिंग की है।

वहीं दीपक का कहना है कि जिम से लौट रहा था। इस दौरान आकाश और उसके साथियों ने उसे मारापीटा और फायरिंग कर दी है। इसके बाद दोनों पक्ष अलीगंज थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंच गए। आरोप है कि थाने के अंदर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दीपक और उनके पिता ने थाने के अंदर डंडे और असलहे के बट से आकाश पर हमले कर दिए।

इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों पक्ष सामने आए थे। आपस में बातचीत के बाद हंगामा करने लगे तो आकाश यादव की शिकायत पर बाप-बेटे और दूसरे पक्ष के दीपक शर्मा की शिकायत पर आकाश यादव, मनीष यादव, सौरभ और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है।

यह भी पढ़ें:- गोरखपुर : आपस में भिड़े थानेदार और दरोगा, फरियादियों के सामने की मारपीट

ताजा समाचार

देहरादून: उत्तराखंड में यात्राओं के संचालन के लिए प्राधिकरण बनाने पर करें विचार: सीएम 
अमेठी में 17 लाख 93 हजार मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान कल
Kanpur Crime: मोटे मुनाफे का दिया लालच...तेल कारोबारी से 73 लाख रुपये ठगे, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR
बाराबंकी: 20-20 राउंड कारतूस के साथ चुनावी ड्यूटी में मुस्तैद होंगे जवान, इन 10 पोलिंग बूथ को माना गया है असुरक्षित
Kanpur News: 46 डिग्री तापमान में बत्ती गुल, 49 मोहल्लों में मची हायतौबा...केस्को के सिस्टम को कोसते रहे लोग
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.47 लाख करोड़ रुपये बढ़ा