लखीमपुर-खीरी: वेतन न मिलने पर हड़ताल पर जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अस्पताल परिसर में प्रदर्शन
By Vikas Babu
On
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दो माह से वेतन न मिलने से नाराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की ओर हड़ताल पर चले गए।
कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अफसरों से मिलकर वेतन दिलाने की मांग की गई, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। जिला अस्पताल प्रशासन हड़ताल पर गए कर्मचारियों को मनाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: वाहन चोर गिरोह ने शख्स को बनाया निशाना, ई-रिक्शा पर हाथ किया साफ