सुलतानपुर: अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सुलतानपुर, अमृत विचार। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। रविवार की देर शाम पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने से सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बल्दीराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सोनकर हमराहियो के साथ चौकी क्षेत्र पारा मे रविवार की शाम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि भखरी गांव की तरफ जाने वाली सड़क के मोड़ पर एक युवक अवैध असलहे के साथ खड़ा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। युवक से जब भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पास अवैध असलहा है। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के पास से एक अवैध तमंचा बारह बोर दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक की शिनाख्त जय प्रकाश यादव निवासी चकशिवपुर थाना बल्दीराय के रुप में हुई। थाना प्रभारी राम विशाल सुमन ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर