लखीमपुर खीरी: नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद

लखीमपुर खीरी: नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद हो गए हैं। नकहा में नाव हादसे में डूबी एक महिला व एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। वहीं निघासन में डूबे युवक का तीसरे दिन शव बरामद हो गया। धौरहरा में भी तेलिया घाट पर …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में नाव हादसों समेत बाढ़ के पानी में डूबे पांच शव और बरामद हो गए हैं। नकहा में नाव हादसे में डूबी एक महिला व एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। वहीं निघासन में डूबे युवक का तीसरे दिन शव बरामद हो गया। धौरहरा में भी तेलिया घाट पर डूबे दो लोगों के शव बरामद हो गए हैं। चार लोग अब भी लापता हैं।

जिले में बाढ़ का कहरा अभी भी जारी है। भारत-नेपाल सीमा पर उफनाई मोहाना नदी का जलस्तर काफी कम होने से बाढ़ का पानी काफी कम हो गया है, लेकिन अभी गांवों और खेतों से पानी पूरी तरह से नहीं निकल सका है। सिंगाही और निघासन क्षेत्र में बाढ़ का कहर अभी भी जारी है। पहाड़ों पर हुई भारी वर्षा और बनबसा बैराज से पांच लाख से अधिक क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद से हालात काफी खराब हो गए थे। अचानक आए पानी के सैलाब में चार नाव हादसे हुए थे।

कुछ लोग पानी में डूब गए थे। धौरहरा तहसील क्षेत्र में पांच दिन पहले तेलिया घाट पर हुए नाव हादसे में लापता 8 लोगों में से दो शव रविवार को बरामद हुए। नकहा में हुए नाव हादसे में एक बच्चे और एक महिला का शव भी रविवार को बरामद हुआ था। निघासन के मजरा हरनाम बोझिया निवासी छैलबिहारी उर्फ छैलू 22 अक्तूबर की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी थी। जिसकी गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सोमवार को बरोठा गांव में बीर बाबा स्थान के पास तालाब में उसका शव उतराता मिला है। चार लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बेटे के ससुरालवालों ने धोखाधड़ी कर हड़प लिए सात लाख रुपये, कार और जेवर...रिपोर्ट दर्ज  
Kanpur News: रेलवे की सेवा लाचार...एंबुलेंस के लिए दर्द से कराहती रही गर्भवती, पढ़ें- पूरा मामला
बरेली: ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक समारोह में शामिल होने जा रहा था युवक
Unnao News: मौसेरे भाई के साथ मिलकर छोटे भाई ने बड़े को उतारा था मौत के घाट...आरोपी गिरफ्तार
बहराइच: अल्ट्रासाउंड कराने गई युवती के पर्स से चोरों ने उड़ाई नगदी, पीड़िता ने पुलिस के ऑनलाइन एप पर दर्ज कराई शिकायत
मीरजापुर: बारात से दो दिन पूर्व गायब युवक का भूसे के ढेर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस