लखीमपुर-खीरी: आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में जेई व टीजीटू गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी: आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में जेई व टीजीटू गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। बिजली विभाग के लाइनमैन गोकुल प्रसाद के आत्मदाह करने के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी जेई नागेंद्र कुमार और टीजीटू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 ए और 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की भी धारा बढ़ाई है। पुलिस ने गुरुवार को चालान कर …

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। बिजली विभाग के लाइनमैन गोकुल प्रसाद के आत्मदाह करने के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद आरोपी जेई नागेंद्र कुमार और टीजीटू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 ए और 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की भी धारा बढ़ाई है।

पुलिस ने गुरुवार को चालान कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना संपूर्णानगर के गांव बमनगर निवासी गोकुल प्रसाद बिजली विभाग में लाइनमैन था। वह अलीगंज में तैनात था और पलिया स्थित हाइडिल कॉलोनी में रहता था।

10 अप्रैल की शाम गोकुल प्रसाद ने जेई नागेंद्र कुमार के आवास के पास खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली थी। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। झुलसे लाइनमैन ने जेई नागेंद्र कुमार व टीजीटू जगतपाल सिंह उर्फ बब्लू पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसका कहना था कि जेई ट्रांसफार्मर के बदले अनुचित मांग कर रहे थे।

झुलसने के बाद गोकुल प्रसाद ने अपने इन बयानों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था। अगले दिन उसकी लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी जेई नागेंद्र कुमार और टीजीटू जगतपाल उर्फ बब्लू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की थी।

सीओ एसएन तिवारी ने बताया कि पुलिस ने वाराणसी के थाना फूलपुर के गांव तरसड़ा निवासी आरोपी जेई नागेंद्र कुमार और अलीगढ़ के थाना व कसबा विजयगढ़ निवासी टीजीटू जगतपाल सिंह उर्फ बब्लू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर जांच के बाद दर्ज मुकदमे में 354 ए और 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा बढ़ाई गई हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: फर्जी अल्ट्रासाउंड सील करने की नहीं भेजी रिपोर्ट, एआरओ को नोटिस

ताजा समाचार

Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू
शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 
संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज