लखीमपुर-खीरी: भाजपा व सपा प्रत्याशी ने एमएलसी के लिए दाखिल किया नामांकन

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। एमएलसी चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भाजपा और सपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता विलोबी मैदान में एकत्र हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री एमएलसी प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने …
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। एमएलसी चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को भाजपा और सपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता विलोबी मैदान में एकत्र हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री एमएलसी प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर के सामने दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने से पूर्व प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने कहा कि चुनाव राष्ट्रवाद की पिच पर लड़ा जा रहा है। विलोबी मैदान में आयोजित हुई समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में भाजपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने छोटे कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाकर महत्व दिया है। विधान परिषद के उच्च सदन में पहुंचकर जिले के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की समस्याओं को न केवल उठाएंगे बल्कि समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अनूप गुप्ता को जनता 90-10 के बड़े अंतर से जीतकर इतिहास रचेगी। सभा के बाद जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, विधायक रोमी साहनी, शशांक वर्मा, अरविंद गिरि, विनोद धौरहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष शरद वाजपेई, डॉ. इरा श्रीवास्तव आदि के साथ जुलूश की शक्ल में प्रत्याशी अनूप गुप्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन एडीएम संजय कुमार के सामने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
उधर सपा के एमएलसी प्रत्याशी पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सपा कार्यालय लोहिया भवन पर पहुंचे। वहां बैठक करने के बाद वह एमएलसी शशांक यादव, सपा के पूर्व सांसद राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष रामपाल यादव आदि के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम संजय कुमार के सामने नामांकन प्रस्तुत किया। एडीएम ने नामांकन पत्र की जांच की और बाद में दाखिल कर लिया। इस दौरान शहर के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा मधुर, सुनील लाला, गोला पूर्व विधायक विनय तिवारी आदि रहे।
एमएलसी चुनाव प्रेक्षक पहुंचे, मोबाइल नंबर जारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि 06-खीरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य-विधान परिषद के निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लखीमपुर खीरी का श्रीश चंद्र वर्मा (आईएएस) को प्रेक्षक की नियुक्ति किया है। प्रेक्षक सोमवार को पहुंच गए और वह निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में ठहरे हैं, जिनका मोबाइल नंबर 8726750142 है।
लखीमपुर एमएलसी सीट पर चार प्रत्याशी अजमा रहे किस्मत
सदस्य विधान परिषद (एमएलसी) पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल प्रत्याशी हैं। वह थाना निघासन के गांव कुर्मिनपुरवा के रहने वाले हैं। वहीं भाजपा से नगर पंचायत ढखवा अ ोयल निवासी प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता प्रत्याशी हैं। दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले तहसील मोहम्मदी के गांव गोकन निवासी नरसिंह और लखनऊ के मोहनलाल गंज के मोहल्ला ब्राह्मण टोला निवासी नवनीत शुक्ला निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में एमएलसी के लिए कुल चार नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: हादसे में घायल युवक की मौत पर भड़के परिजन, अस्पताल में किया हंगामा