लखीमपुर-खीरी: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति की मौत, दो बच्चे घायल

लखीमपुर-खीरी: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दंपति की मौत, दो बच्चे घायल

अमृत विचार, लखीमपुर खीरी। पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। लखीमपुर से धौरहरा जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति व पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो पुत्र गंभीर रूप …

अमृत विचार, लखीमपुर खीरी। पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। लखीमपुर से धौरहरा जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति व पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहा से हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शारदानगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना के मजरा सिडकिडहापुरवा निवासी अनूप कुमार शुक्ला के 10 वर्षीय पुत्र प्रांजल और आठ वर्षीय दिव्यांशु कई दिनों से बीमार चल रहा था। शनिवार को अनूप कुमार शुक्ला दोनों बच्चों को लेकर दवा लेने जा रहे थे। बाइक पर उनकी पत्नी वन्दना शुक्ला (38) भी सवार थी। पीलीभीत बस्ती हाईवे पर रवही पुल पार करते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

बस की टक्कर से अनूप कुमार व उनकी पत्नी वंदना की मौके पर ही मौत हो गई। वही दोनों बेटे प्रांजल और दिव्यांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बच्चों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा, जहां से हालत में कोई सुधार न होने पर डाक्टर ने दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे के बाद बस छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: घाघरा नदी ने कैराती पुरवा में शुरू किया कटान, 18 घर नदी में समाए