खटीमा: पहाड़ में प्री-मानसून की बारिश शुरू, शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा

खटीमा: पहाड़ में प्री-मानसून की बारिश शुरू, शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा

खटीमा,अमृत विचार। प्री मानसूनी बारिश का क्रम शुरू होते ही शारदा नदी के जल स्तर में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होने से बिजली उत्पादन बढ़ने लगा है। मंगलवार को शारदा नदी का जल स्तर दोपहर 18,655 क्यूसेक पहुंचते ही लोहियाहेड पावर हाउस को 10,321 क्यूसेक पानी मिला। इससे तीनों टरबाइनों से बिजली उत्पाद 37-38 मेगावाट होने …

खटीमा,अमृत विचार। प्री मानसूनी बारिश का क्रम शुरू होते ही शारदा नदी के जल स्तर में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होने से बिजली उत्पादन बढ़ने लगा है। मंगलवार को शारदा नदी का जल स्तर दोपहर 18,655 क्यूसेक पहुंचते ही लोहियाहेड पावर हाउस को 10,321 क्यूसेक पानी मिला। इससे तीनों टरबाइनों से बिजली उत्पाद 37-38 मेगावाट होने लगा। पावर हाउस के डीजेएम महकार सिंह ने बताया कि यूपी क्षेत्र में सिंचाई के लिए 9,500 क्यूसेक तक पानी मिल रहा है। अब किसानों को भी सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी मिलने लगा है।

बता दें कि सर्दी के मौसम में हिमालयी नदियों का जल स्तर न्यूनतम स्तर तक पहुंच जाता है। इसमें शारदा नदी में भी जल स्तर न्यूनतम तक पहुंचने पर उस पर आधारित बिजली परियोजनाओं में बिजली उत्पादन धड़ाम हुआ था। गर्मी बढ़ने पर बर्फ पिघलने पर कुछ पानी बढ़ा, लेकिन अब उच्च हिमालयी क्षेत्र में बारिश का क्रम रुक-रुक कर शुरू होते ही नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है और बिजली उत्पादन भी बढ़ने लगा है।

पावर हाउस के डीजेएम सिंह ने बताया कि पावर हाउस की क्षमता 10,500 क्यूसेक पानी पर 45 मेगावाट तक है। नदी में 18,655 क्यूसेक पानी पर 10,321 क्यूसेक ही पानी छोड़ा गया है। मानसून जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है प्री मानसूनी बारिश का क्रम तेज होने के साथ ही शारदा नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी की उम्मीद बढ़ गई है। इससे धान की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी व बिजली परियोजनाओं में भी पूर्ण क्षमता से बिजली उत्पादन हो सकेगा।