‘KGF चैप्टर-2’ ने Hindi version में किया पार 400 करोड़ का आंकड़ा

मुंबई। कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म ‘KGF चैप्टर-2’ ने हिंदी संस्करण में 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म का दर्जा प्राप्त कर चुकी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में जलवा बिखेर रही है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार …
मुंबई। कन्नड़ अभिनेता यश की फिल्म ‘KGF चैप्टर-2’ ने हिंदी संस्करण में 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म का दर्जा प्राप्त कर चुकी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही सिनेमाघरों में जलवा बिखेर रही है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया, “केजीएफ चैप्टर-2 हिंदी में 400 पर नॉट आउट है। फिल्म ने हिंदी संस्करण में कुल 401.80 करोड़ की कमाई की।”
केजीएफ चैप्टर-2 ने कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया है।
हिंदी में कमाई करने के मामले में केजीएफ चैप्टर-2 से आगे केवल ‘बाहुबली 2’ ही है, जिसने हिंदी में 510 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ चैप्टर-2 ने वैश्विक स्तर पर कमाई के मामले में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह सबसे अधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म का दर्जा हासिल कर चुकी है।
फिल्म में यश, बॉलीवुड संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्ठी अहम भूमिका में नजर आएंगे।