काशीपुर: उत्तरांचल पंजाबी महासभा 14 अगस्त को 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को करेगी सम्मानित, यह है वजह

काशीपुर: उत्तरांचल पंजाबी महासभा 14 अगस्त को 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को करेगी सम्मानित, यह है वजह

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को रुद्रपुर में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम में सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी वर्चुअल उपस्थित रहने की संभावना है। रामनगर रोड पर स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा …

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को रुद्रपुर में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम में सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी वर्चुअल उपस्थित रहने की संभावना है।

रामनगर रोड पर स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में उत्तरांचल पंजाबी सभा के अध्यक्ष राजीव घई, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा की उपस्थिति में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 1947 बंटवारे में हमारे बुजुर्गों के त्याग एवं बलिदान को आजादी के 75 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त जिस दिन भारत विभाजन हुआ था को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस वर्ष 14 अगस्त को प्रथम विभाजन विभीषिका दिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुद्रपुर में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश में रह रहे सभी 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग जिनका जन्म अविभाजित भारत ( अब पाकिस्तान) में हुआ था। ऐसे सभी बुजुर्गों को 1947 विभाजन विभीषिका सेनानी सम्मान से अलंकृत करेगी। महासभा ने राज्य वासियों से अपील की है कि जो भी बुजुर्ग इस परिधि में आते हैं उनके परिजन 8 अगस्त तक उत्तरांचल पंजाबी महासभा को विवरण भेज सकते हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान परवीन सेठी, गुंजन सुखीजा, संजय अरोरा, संजीव अरोरा कैप्टन, राजीव परनामी, प्रभात साहनी, जसपाल चड्डा, गुरविंदर सिंह चंडोक, मुकेश चावला, चेतन अरोरा, रोहित चावला, मनीष सपरा, त्रिलोचन सिंह सोढ़ी, जगजीत सिंह कोहली, सतविंदर सिंह, अमृत लाल ग्रोवर, जतिन नरूला, गुरविंदर कोहली, अशोक चावला, मनीष खरबंदा मौजूद रहे।