Karnataka: PFI से संपर्क के संदेह में NIA ने मारा छापा, एक गिरफ्तार

Karnataka: PFI से संपर्क के संदेह में NIA ने मारा छापा, एक गिरफ्तार

मेंगलुरु। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुका के मित्तूर में ‘फ्रीडम’ सामुदायिक भवन पर छापा मारा। एजेंसी को संदेह था कि पीएफआई के कर्मचारियों को भवन के परिसर में प्रशिक्षित किया गया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सामुदायिक भवन का संचालन करने वाले न्यास के न्यासियों में …

मेंगलुरु। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल तालुका के मित्तूर में ‘फ्रीडम’ सामुदायिक भवन पर छापा मारा। एजेंसी को संदेह था कि पीएफआई के कर्मचारियों को भवन के परिसर में प्रशिक्षित किया गया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सामुदायिक भवन का संचालन करने वाले न्यास के न्यासियों में से एक अयूब अग्नाडी को एनआईए के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था जबकि एक अन्य न्यासी मसूद अग्नाडी फरार है।

ये भी पढ़ें – वाराणसी में पीएफआई का एक और सदस्य गिरफ्तार, केरल से लिया था प्रशिक्षण

एनआईए को संदेह है कि बंतवाल, पुत्तूर और सुल्लिया के सूनसान इलाकों में प्रतिबंधित पीएफआई के कार्यकर्ताओं को आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिये प्रशिक्षण दिया गया था। सूत्रों ने कहा कि मित्तूर के फ्रीडम सामुदायिक भवन में राज्य के कई युवाओं को प्रशिक्षित किए जाने का संदेह है। न्यास ने इस सामुदायिक भवन को 2007 में खोला था। उन्होंने कहा कि भगोड़े न्यासी मसूद की तलाश की जा रही है। एनआईए ने इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तार की हत्या की जांच के सिलसिले में छह सितंबर को सामुदायिक भवन पर छापा मारा था।

ये भी पढ़ें – PFI ने अपने सदस्यों को घृणा अपराध, हत्याओं के लिए उकसाने की साजिश रची थी: महाराष्ट्र एटीएस

ताजा समाचार

Prayagraj News : खाद्य सुरक्षा अपराध खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने की तिथि से मान्य
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा ने हर बूथ पर बनाए औसतन 175 प्राथमिक सदस्य, सदस्यता अभियान में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान, हुई सराहना
शाहजहांपुर : ...तो क्या हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका गया था छात्रा काजल का शव, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद गहराया शक
बदायूं : निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
बदायूं : चंदौसी के युवक को बंधक बनाने वाले चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत: चलती ट्रेन से गिरा मासूम तो बेटी को गोद में लेकर मां ने भी लगाई छलांग, तीनों घायल