कानपुर: विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, जल्द होगी कार्रवाई

कानपुर: विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई भूमाफिया घोषित, जल्द होगी कार्रवाई

कानपुर। यूपी में कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिकरू कांड में खजांची जय बाजपेई को अभी तक अदालत से राहत मिलने की आस के बीच उसेके ऊपर जिला प्रशासन ने भूमाफिया घोषित करने की भी कार्रवाई …

कानपुर। यूपी में कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिकरू कांड में खजांची जय बाजपेई को अभी तक अदालत से राहत मिलने की आस के बीच उसेके ऊपर जिला प्रशासन ने भूमाफिया घोषित करने की भी कार्रवाई कर दी है।

कानपुर की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले की एंटी भूमाफिया टॉस्क फोर्स ने तीन नये भूमाफियाओं को चिहिन्त किया है। इनमें बिकरू कांड में संलिप्त जय बाजपेई भी शामिल है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी प्रचलित है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जय बाजपेई द्वारा रेलवे की जगहों पर कब्जा कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में उन्हें भूमाफिया घोषित किया गया है। इनमें भूमाफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। वहीं, सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-रिकॉर्ड रूम से विकास दुबे समेत 9 हजार शस्त्र लाइसेंस की फाइलें गायब, एसआईटी जांच में हुआ खुलासा