कानपुर: भाजपा विधायक के जनसम्पर्क कार्यालय में पहुंचा अजगर, जान बचाकर भागे कार्यकर्ता

कानपुर। भाजपा के बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर के जनसम्पर्क कार्यालय में मंगलवार सुबह अजगर जा पहुंचा। जहां अपनी अपनी समस्या लेकर आये लोगों की नजर अचानक पड़ी तो वे जान बचाकर बाहर भाग निकले। इस सम्बन्ध में तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। बता दें कि बरसात का मौसम गांव में रहने …

कानपुर। भाजपा के बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर के जनसम्पर्क कार्यालय में मंगलवार सुबह अजगर जा पहुंचा। जहां अपनी अपनी समस्या लेकर आये लोगों की नजर अचानक पड़ी तो वे जान बचाकर बाहर भाग निकले। इस सम्बन्ध में तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।

बता दें कि बरसात का मौसम गांव में रहने वालों के लिए बेहद खतरनाक होता है, लेकिन अब माननीयों पर भी खतरा मंडराने लगा है। जहरीले जीव अब माननीयों के कार्यालयों में भी अपनी सुरक्षा की फरियाद लेकर पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को विधायक के जनसंपर्क कार्यालय में देखने को मिला। यहां पर छह फीट का अजगर दरवाजे पर डेरा जमाए बैठा था, जिसे देखकर कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया।

गौरतलब है कि बिल्हौर विधानसभा सीट से विधायक राहुल बच्चा सोनकर का उत्तरी गांव में जनसंपर्क कार्यालय रविवार को खुला था। इसका शुभारंभ कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने किया था। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से भाजपा कार्यकर्ता और नेता भी आए हुए थे।

मंगलवार की सुबह जनसंपर्क कार्यालय खोलने के लिए कार्यकर्ता पहुंचे तो सामने छह फीट के अजगर को दरवाजे पर रेंगता देखकर उनकी रूह कांप गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन गांव में सूचना दी तो ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यालय के पास ही एक नाली है, जिससे निकलकर अजगर कार्यालय तक आ गया और दरवाजे पर चढ़ने का प्रयास करने लगा।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने एसडीएम व वन विभाग को अजगर निकलने की सूचना दी। वन दारोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को अजगर पकड़ने के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़े:-सघन जनसम्पर्क से जमीन पर मजबूत होगी भाजपा : अश्वनी त्यागी

ताजा समाचार

अयोध्या: कभी 1500 वर्ग गज पर काबिज रामलला के मंदिर का अब 73 एकड़ परिसर
रामपुर: अब स्टांप चोरी में बढ़ीं अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें...कोर्ट ने लगा दिया 3.70 करोड़ का जुर्माना
Prayagraj : पिता की मृत्यु का झूठा दावा कर मामले में स्थगन लेने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
शाहजहांपुर: जिस लड़के की धुनाई कर रहे थे...जानिए क्यों थोड़ी देर बाद उसी को बनाना पड़ा दामाद ?
IPL 2025: प्रियांश के शतक से पंजाब ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य
सुमित हत्याकांड में यूटर्न, खुलासे पर उठाए गए सवाल : डीएम से मिल परिजनों ने की जांच की मांग