कानपुर: केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में इनोवेशन लैब हुई शुरू, पूर्व छात्र के एक करोड़ के दान से बनी IIT की लैब

कानपुर: केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में इनोवेशन लैब हुई शुरू, पूर्व छात्र के एक करोड़ के दान से बनी IIT की लैब

कानपुर। आईआईटी में ऐसी लैब खुली है जो स्वयं सीखेगी, सिखाएगी और उद्यमिता विकास कराएगी। यहां छात्र और फैकल्टी मिल कर न सिर्फ नई खोज करेंगे, बल्कि  नीतियों, समस्याओं की राह तलाशेंगे। यह सब केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में बनी जीत बिंद्रा यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब में संभव होगा, जिसका उद्धघाटन पूर्व छात्र जगजीत सिंह …

कानपुर। आईआईटी में ऐसी लैब खुली है जो स्वयं सीखेगी, सिखाएगी और उद्यमिता विकास कराएगी। यहां छात्र और फैकल्टी मिल कर न सिर्फ नई खोज करेंगे, बल्कि  नीतियों, समस्याओं की राह तलाशेंगे। यह सब केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में बनी जीत बिंद्रा यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब में संभव होगा, जिसका उद्धघाटन पूर्व छात्र जगजीत सिंह बिंद्रा ने किया।

वह 1969 बैच के एल्युमिनाई हैं। उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है। उनके एक करोड़ के सहयोग से यूनिट विकसित की गई है। जीत बिंद्रा यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब नाम की लैब में अत्याधुनिक उपकरण हैं। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक के अनुरूप तैयार किया गया है।

निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया की यह प्रयोगशाला अब तैयार है और छात्रों को उनकी पढ़ाई और शोध को आगे बढ़ाने के लिए उन्नत सुविधाएं प्रदान करेगी। जगजीत बिंद्रा ने कहा कि यह सटीकता के स्तर के साथ प्रयोग की सुविधा और शिक्षण के नए अवसर प्रदान करती है, जो अतीत में आसानी से उपलब्ध नहीं थे। छात्र इस लैब चारों ओर बैठेंगे और इस बारे में बात करेंगे कि वे कैसे सुधार कर सकते हैं। वे कैसे कुछ नया कर सकते हैं और नई चीजें बना सकते हैं।

केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. जयंत कुमार सिंह के मुताबिक यूनिट ऑपरेशंस एंड इनोवेशन लैब हर साल करीब 240 छात्रों को कई प्रयोग करने और नवाचार के लिए एक मंच प्रदान करने की मेजबानी करेगा।

यह जेबी-यूओआईएल अगली पीढ़ी के लीडरों और इंजीनियरों को आकार देगा।इसको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग से जोड़ा जाएगा। इसमें लगे उपकरण स्वयं निर्णय ले सकेंगे।

छात्रों को आभासी रूप में भी प्रैक्टिकल कराया जा सकेगा।जगजीत सिंह बिंद्रा को आईआईटी द्वारा इंस्टीट्यूट फेलो 2020 के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।

पढ़ें- आलिया भट्ट की शादी के बाद मां सोनी राजदान ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- हमें एक बेटा मिल गया