राजधानी में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देखें रूट

राजधानी में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले देखें रूट

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम तक उप राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के मद्देनजर कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने यह जानकारी दी कि इस दौरान कई रास्तों पर वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे। इधर …

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम तक उप राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के मद्देनजर कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने यह जानकारी दी कि इस दौरान कई रास्तों पर वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे।

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
  • डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर
  • चारबाग रवींद्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर
  • चारबाग रेलवे आरक्षण केंद्र तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधत
  • चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको की ओर
  • चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब-वे तिराहे से चारबाग स्टेशन वीआइपी पोर्टिको की ओर

इधर से जा सकेंगे

  • गोल्फ क्लब चौराहा, लालबत्ती, लाल बहादुर शास्त्री तिराहा से
  • पार्क रोट अथवा सिसेंडी तिराहा से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा
  • छोटी लाइऩ तिराहे से बाएं
  • लाटूश रोड तिराहा, छोटी लाइन तिराहा
  • छोटी लाइन तिराहा, नत्था होकर

इधर से नहीं जा सकेंगे

  • आलमबाग, मवैया, नत्था, रवींद्रालय तिराहे से केकेसी की ओर
  • हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें राणा प्रताप चौराहे से स्टेशन रोड को
  • कुंवर जगदीश चौराहे से लोको, केकेसी, रवींद्रालय एवं करियप्पा, लालबत्ती, बंदरियाबाग से राजभवन की ओर
  • करियप्पा चौराहे से छप्पन चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा
  • अहिमामऊ शहीदपथ पुल चौराहे से कटाई पुल से लालबत्ती चौराहा, बंदरिया बाग, राजभवन, कैंट की ओर
  • बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन की ओर
  • हजरतगंज चौराहे से डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर
  • गांधी सेतु, 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब चौराहा
  • पालीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर डिगडिगा चौराहा, समता मूलक से गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग की ओर

इधर से जा सकेंगे

  • बासमंडी चौराहा अथवा मवैया से आलमबाग के रास्ते
  • राणा प्रताप चौराहे से बासमंडी चौराहा, लाटूश रोड तिराहा, नत्था, मवैया के रास्ते
  • फतेहअली तालाब, आलमबाग, मवैया अथवा बंगलाबाजार, तेलीबाग के रास्ते
  • तेलीबाग के रास्ते
  • शहीदपथ के रास्ते, उतरेटिया, तेलीबाग, बंगलाबाजार, आलमबाग के रास्ते
  • लालबत्ती चौराहा अथवा गोल्फ क्लब के रास्ते
  • सिकंदरबाग चौराहा अथवा रायल होटल के रास्ते
  • दैनिक जागरण, सिकंदरबाग चौराहा
  • बादशाहनगर, महानगर, संकल्प वाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते

पढ़ें- खरगोन हिंसा: सीएम शिवराज ने शिवम शर्मा के स्वास्थ्य के लिए दी शुभकामनाएं