राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर रुट डायवर्जन,इन रास्तों पर नहीं आ जा सकेंगे वाहन

राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर रुट डायवर्जन,इन रास्तों पर नहीं आ जा सकेंगे वाहन

लखनऊ अमृत विचार । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को लखनऊ भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर शहर के सात स्थानों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाहनों का डायवर्जन रहेगा। इस दौरान वाहन चालक हजरतगंज और कैसरबाग आने से बचें। क्योंकि इस दौरान बीजेपी कार्यालय हजरतगंज होते हुए कैसरबाग स्थित डीएम कार्यालय तक नामांकन के दौरान जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान भीड़ की संभावना को देखते हुए बदले रास्ते से वाहन जा सकेंगे।

इन रास्तों से कर सकेंगे आवागमन 
 
-चारबाग की तरफ से बड़ी गाड़ियां या बसें केकेसी से होकर कैंटोनमेंट की तरफ चली जाएंगी
-बापू चौराहे से कोई भी वाहन हजरतगंज नहीं आकर सिसेंडी, डीएसओ या लालबाग से होकर जा सकेंगे
-हजरतगंज अटल चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन बापू चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे
-डालीगंज पुल तिराहा से कोई भी वाहन स्वास्थ्य भवन की तरफ नहीं आ सकेगा, बल्कि यह वाहन पुल पार करके नदवा बंधे से जा सकेंगे
- सिकंदराबाद चौराहे से वाहन हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेंगे, बल्कि ये एनबीअरआई दफ्तर होते अपने गंतव्य को जा सकेंगे
- बसें 1090 से बैकुंठ धाम होकर कैसरबाग बस अड्डे नहीं जा सकेंगे, बल्कि उनको बंदरिया बाग से कैंटोनमेंट होते हुए गंतव्य को जाना पड़ेगा
-परिवर्तन चौराहे से कोई भी वाहन हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगा, बल्कि यह वाहन नेशनल कालेज से सिकंदराबाद होते हुए जा सकेंगे