कानपुर निकाय चुनाव : एक वार्ड से बसपा के टिकट के लिए नौ-नौ आवेदन, चयन प्रक्रिया शुरू

अमृत विचार, कानपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार को महारापुर विधानसभा में हुई कार्यकर्ता बैठक में पार्षद पद के लिए आवेदन जमा किए गए। इस दौरान एक-एक वार्ड नौ-नौ प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोकी। जिसके बाद बसपा पदाधिकारियों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई। …
अमृत विचार, कानपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार को महारापुर विधानसभा में हुई कार्यकर्ता बैठक में पार्षद पद के लिए आवेदन जमा किए गए। इस दौरान एक-एक वार्ड नौ-नौ प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोकी। जिसके बाद बसपा पदाधिकारियों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई। कहा गया कि ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को ही बसपा टिकट देने में जोर देगी।
महाराजपुर के चकेरी क्षेत्र में कानपुर मंडल के पूर्व जोन इंचार्ज वीरेंद्र कुरील के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में मुख्य मंडल प्रभारी व पूर्व एमएलसी नौशाद अली व मंडल प्रभारी जितेंद्र संखवार, अनिल पाल ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा की। इसके साथ ही वार्डों से प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू की।
वार्ड 31 हरजेंदर नगर जाजमऊ से नौ लोगों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया। इसी तरह वार्ड 46 से भी करीब आठ लोगों ने पार्षद की दावेदारी पेश की। बैठक में कई और विधानसभा के लोगों को शामिल होना था लेकिन वह नहीं आ सके। जिलाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ‘बबलू’ ने बताया कि कई वार्डों से आवेदन मिले हैं। चुनाव के लिए एक वार्ड से कई-कई लोगों ने टिकट की दावेदारी की है।
नौशाद अली ने कहा कि पार्टी के द्वारा संघटन के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने पर जोर दिया जाएगा। विधानसभा प्रभारियों से उनके वार्ड से टिकट मांगने वाले दावेदारों का आवेदन मांगा गया है। बैठक में प्रवेश कुरील, शैलेंद्र सचान, राम शंकर कुरील, जोन इंचार्ज दीप सिंह, महासचिव राम नारायण निषाद, जिला सचिव पंकज जगत, हरी किशन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सलमान कुरैशी, दिनेश राणा, सौरभ गौतम, समरेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: निकाय चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, पदाधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश