कानपुर: सांड ने लगाया तेजस एक्सप्रेस की रफ्तार में फुल स्टॉप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

कानपुर: सांड ने लगाया तेजस एक्सप्रेस की रफ्तार में फुल स्टॉप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

कानपुर। कानपुर पुल बांया किनारा रेलवे स्टेशन से देर शाम दिल्ली से चलकर कानपुर होते हुए लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन  डाउन लाइन से होते हुए स्पीड से जा रही थी। तभी ऋषि नगर केबिन के पास 08:53 बजे सिग्नल के सामने अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आ गया। जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी …

कानपुर। कानपुर पुल बांया किनारा रेलवे स्टेशन से देर शाम दिल्ली से चलकर कानपुर होते हुए लखनऊ जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन  डाउन लाइन से होते हुए स्पीड से जा रही थी। तभी ऋषि नगर केबिन के पास 08:53 बजे सिग्नल के सामने अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आ गया। जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

अचानक ट्रेन रुकने पर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों से लेकर कर्मचारी सकते में आ गए। हालांकि सांड के हटने पर ट्रेन आगामी स्टेशन को रवाना कर दिया गया। सांड के हट जाने के बाद ट्रेन को आगामी स्टेशन को रवाना कर दिया गया। साथ ही चालक ने स्टेशन मास्टर को जानकारी देकर मामले को नोट कराया है।

वहीं जब लोगों को जानकारी हुई की आवारा जानवर की वजह से ट्रेन (की गई है। तब उन्होंने राहत सांस ली। आए दिन इस तरह से आवारा जानवर रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं। इस वजह से कई आवारा जानवर ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं।

पढ़ें- उन्नाव: कच्चे मकान की छत गिरने से दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप