झारखंड संकट: राज्यपाल रमेश बैस से मिलने पहुंचे यूपीए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

झारखंड संकट: राज्यपाल रमेश बैस से मिलने पहुंचे यूपीए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

रांची। झारखंड में जारी सियासी बवाल के बीच यूपीए (UPA) प्रतिनिधिमंडल के सदस्य झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मिलने राज भवन पहुंच गए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में कई नेता शामिल रहे। कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा, जेएमएम सांसद महुआ मांझी और सांसद विजय हांसदा राजभवन में राज्यपाल से मिल सकते हैं। बता दें कि, झारखंड …

रांची। झारखंड में जारी सियासी बवाल के बीच यूपीए (UPA) प्रतिनिधिमंडल के सदस्य झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मिलने राज भवन पहुंच गए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में कई नेता शामिल रहे। कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा, जेएमएम सांसद महुआ मांझी और सांसद विजय हांसदा राजभवन में राज्यपाल से मिल सकते हैं।

बता दें कि, झारखंड में विपक्षी बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की मांग की है। जिसके बाद राज्य में ये राजनीतिक संकट पैदा हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता अवैध खनन पट्टा आवंटित करने के मामले को लेकर खतरे में हैं। चर्चा है कि चुनाव आयोग की ओर से झारखंड के राज्यपाल को इस संबंध में अपनी राय भेजी गई है जिसमें हेमंत सोरेन को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की गई है।

क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल को याचिका दी है जिसमें सीएम की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर खुद को खनन पट्टा आवंटित किया और खनन विभाग का नेतृत्व भी मुख्यमंत्री ही कर रहे थे। झारखंड के राज्यपाल ने इसके बाद ये मामला चुनाव आयोग के पास भेजा था।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह ने ‘CAPF eAwas’ वेब-पोर्टल किया लॉन्च, कही ये बड़ी बात