झांसी: नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली की मासिक बैठक संपन्न, लिए गए ये निर्णय

झांसी: नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली की मासिक बैठक संपन्न, लिए गए ये निर्णय

झांसी। नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग की मासिक बैठक डिप्टी पोस्ट वार्डन नरेन्द्र सोनी के निवास पर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि डिवीजनल वार्डन विनय सिजरिया व बैठक की अध्यक्षता घटना नियंत्रण अधिकारी अंकुर बटटा द्वारा की गयी। बैठक में सर्वप्रथम पोस्ट वार्डन शुभम टण्डन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही बैठक …

झांसी। नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग की मासिक बैठक डिप्टी पोस्ट वार्डन नरेन्द्र सोनी के निवास पर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि डिवीजनल वार्डन विनय सिजरिया व बैठक की अध्यक्षता घटना नियंत्रण अधिकारी अंकुर बटटा द्वारा की गयी। बैठक में सर्वप्रथम पोस्ट वार्डन शुभम टण्डन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही बैठक के एजेंडों को रखा गया। जिसमें आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था, गणेश विसर्जन, कोरोना की तीसरी लहर से जनमानस को जागरूक करना,व वेक्सीनेशन के लिये प्रेरित करना, आदि विषयों पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि ने बताया की आने वाले समय में नागरिक सुरक्षा के वार्डन हमेशा की तरह शासन प्रशासन की मदद करते रहेंगे साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन जागरूक करने के लिए मोहल्ले मोहल्ले और सारे बाजारों में भ्रमण करेंगे विशिष्ट अतिथि द्वारा बताया गया कि अभी आने वाले त्योहार गणेश विसर्जन, जैसे त्योहारों पर वार्डन अपने-अपने क्षेत्रों में सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए घटना नियंत्रण अधिकारी अंकुर बट्टा द्वारा बताया गया की पोस्ट संख्या 6 की टीम हमेशा की तरह हर आपदा एवं शांती व्यवस्था बनाने के लिये तैयार रहती है और चाहे जो भी कार्य शासन प्रशासन द्वारा दिया जाएगा उसके लिए वार्डन पूर्ण रूप से तैयार है। बैठक में मुख्य रूप से पोस्ट वार्डन शुभम टंडन सेक्टर वार्डन रविशंकर सूत्र कार, संजीव दुबे, उमाचरण वर्मा, आशीष मिश्रा, अंकुर उपाध्याय, शुभम कुशवाहा, सहित अन्य वार्डन उपस्थित रहे बैठक का संचालन पोस्ट वार्डन शुभम टंडन व आभार नरेन्द्र सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।