अपनी खोई विरासत को संजो रहा है भारत: सूर्य प्रताप शाही

देवरिया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी खोई विरासत को संजो रहा है। जिले में मेदना पट्टी के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद शाही ने सोमवार को कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी अपने दिव्य और भव्य रूप को …
देवरिया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी खोई विरासत को संजो रहा है। जिले में मेदना पट्टी के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद शाही ने सोमवार को कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी अपने दिव्य और भव्य रूप को प्राप्त कर रही है। यह बहुत ही ऐतिहासिक पल है।
आज का भारत अपनी खोई हुई विरासत को फिर से संजो रहा है। काशी में तो माता अन्नपूर्णा स्वयं विराजित हैं। उन्होंने कहा “ मुझे प्रसन्नता है कि काशी से चुराई गई माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा एक हजार वर्ष बाद प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से काशी में पुनः स्थापित कर दी गई है। कितने ही कालखंड आए-गए, कितनी ही सल्तनतें आईं और गईं, लेकिन बनारस बना हुआ है।
काशी के सौन्दर्य ने संसार को आकर्षित किया है। सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने न्यू कालोनी शिवालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जलाभिषेक किया और कहा कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण देश को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम का परिसर हमारे सामर्थ्य और कर्तव्य का साक्षी है।
पढ़ें: अमेठी: होटल पर बैठे लोगों को रौंदते हुए पलटी कार, एक की हुई मौत
अगर कुछ सोच लिया जाए और ठान लिया जाए तो असंभव कुछ भी नहीं है। हम भारतीयों की भुजाओं में अनंत ऊर्जा व बल है, जिसके बल पर हम सभी असम्भव को संभव कर दिखाते हैं। जो आज भव्य काशी कॉरिडोर के रूप में दिख रहा है।
अयोध्या: मंडलायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई। बैठक में दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी की ओर से अयोध्या की 27 लोकार्पित परियोजनाओं को जल्द से जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए और विशेष रूप से अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के पास की सड़क आदि के कार्यों को साफ-सफाई के साथ एक सप्ताह में सौंपने के आदेश जारी किए गए। साथ ही शिलान्यास हुए कार्यों को एक सप्ताह में शुरू कराने को कहा गया है। और अधिक जानकारी के लिए यहां भी क्लिक करें…..