IND vs ENG 5th Test : टीम इंडिया की पहली पारी 416 रन पर हुई खत्म, रविंद्र जडेजा-ऋषभ पंत ने लगाए शतक

IND vs ENG 5th Test : टीम इंडिया की पहली पारी 416 रन पर हुई खत्म, रविंद्र जडेजा-ऋषभ पंत ने लगाए शतक

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का दूसरा दिन बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में पूरे विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने 183 गेंद में शतक पूरा किया। वहीं, बुमराह के बल्ले ने मैच में आग उगला। उन्होंने …

बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का दूसरा दिन बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में पूरे विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने 183 गेंद में शतक पूरा किया। वहीं, बुमराह के बल्ले ने मैच में आग उगला। उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 31 रन बना दिए।

बता दें कि  विदेशी धरती पर जडेजा ने पहला शतक बनाया है। इससे पहले जो दो शतक रविंद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर लगाए थे। एजबेस्टन टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने 194 बॉल पर 104 रन बनाए, इसमें 13 चौके शामिल हैं। मुश्किल वक्त में जब रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की थी और टीम इंडिया को संकट से निकाला था।

रविंद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव के साथ हरभजन सिंह की भी बराबरी की। जडेजा और ऋषभ पंत ने सौरव गांगुली और युवराज सिंह की 2007 की पारी की याद भी दिलाई। रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के शतकों की दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 84.5 ओवर में 416 रन बनाने में सफल रही।

पहला दिन पंत के नाम रहा
मैच के पहले दिन टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 146 रन की शानदार पारी खेली। ऋषभ ने अपनी पारी में 111 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। यह उनके करियर का 5वां टेस्ट शतक है। इंग्लैंड ने खिलाफ इस फॉर्मेट में उन्होंने तीसरा शतक जमाया है।

ये भी पढ़ें : India vs England: नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का यह रूप, ऋषभ पंत ने जड़ा शतक तो झूम उठे कोच…देखें वीडियो