India vs England: नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का यह रूप, ऋषभ पंत ने जड़ा शतक तो झूम उठे कोच…देखें वीडियो

India vs England: नहीं देखा होगा राहुल द्रविड़ का यह रूप, ऋषभ पंत ने जड़ा शतक तो झूम उठे कोच…देखें वीडियो

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का अलग अवतार देखने को मिला। आमतौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ शुक्रवार को ज्यादा ही खुश नजर आए। वे ऋषभ पंत के शतक के बाद खुशी से उछल पड़े और उत्साह से चिल्लाने लगे। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है। द्रविड़ …

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का अलग अवतार देखने को मिला। आमतौर पर शांत रहने वाले द्रविड़ शुक्रवार को ज्यादा ही खुश नजर आए। वे ऋषभ पंत के शतक के बाद खुशी से उछल पड़े और उत्साह से चिल्लाने लगे। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है। द्रविड़ का यह रूप कम ही देखने को मिलता है।

आपको बता दें कि  ऋषभ पंत ने जब दो रन दौड़कर अपना शतक पूरा किया, उस वक्त पूरी टीम ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर तालियां बजाईं। इसी दौरान कोच राहुल द्रविड़ अपनी सीट से उठे और खुशी में ज़ोर से चिल्ला पड़े। राहुल द्रविड़ के अलावा विराट कोहली और अन्य प्लेयर्स भी ऋषभ पंत की सेंचुरी पर झूम उठे।

दो हजारी बने पंत
ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के आंकड़े को भी पार कर लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 98 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। इस दौरान पंत की बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के सभी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए।

सीरीज में 2-1 से आगे है भारत
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी। सीरीज के चार मैच खेले खेले जा चुके थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण पांचवें टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच री शेड्यूल हुआ यह मुकाबला इस साल खेला जा रहा है।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: एजबेस्टन में ऋषभ पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एमएस धोनी के कीर्तिमान को तोड़ा