राजधानी में आज दो पाली में करीब एक लाख 70 हजार अभ्यर्थी दे रहे C-TET की परीक्षा

राजधानी में आज दो पाली में करीब एक लाख 70 हजार अभ्यर्थी दे रहे C-TET की परीक्षा

लखनऊ। बीते 28 नवंबर को यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद स्कोर सरकार की ओर से रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर लीक होने के बाद आज लखनऊ में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) की ऑनलाइन परीक्षा कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच कराई जा रही है। …

लखनऊ। बीते 28 नवंबर को यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद स्कोर सरकार की ओर से रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर लीक होने के बाद आज लखनऊ में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) की ऑनलाइन परीक्षा कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच कराई जा रही है।

सीटेट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से आयोजित की जा रही है। इस बार राजधानी में सीटेट में करीब एक लाख 70 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सीबीएसई की ओर से पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए हैं। परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा से लैस है।

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर जावेद आलम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक या परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शाम 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा इस बार पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही है। परीक्षा के लिए राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं। आज गुरुवार को 26 केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है। परीक्षा के लिए टीसीएस से एसोसिएट ऑनलाइन सेंटर को ही केंद्र बनाया गया है।

पढ़ें- कोरोना का वेस्टइंडीज टीम पर अटैक, तीन खिलाड़ी, दो सहयोगी स्टाफ पाए गए पॉजिटिव

सीटेट की शुरुआत के दौरान ही तमाम खामियां सामने आने लगी। गुरुवार को हुई पहली पाली की परीक्षा में कई जगह केंद्रों पर सरवर स्लो होने की बात सामने आई। जिसके चलते अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही सीबीएसई से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मामूली समस्याएं आना सामान्य बात है। परीक्षा सामान्य रूप से संचालित हो रही है।

परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में हुई मुश्किल सुबह ठंड अधिक होने और वाहनों द्वारा मनमाना किराया वसूली के चलते अधिकांश परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काफी संख्या में अभ्यर्थी विलंब भी हो गए‌।

इस बात को लेकर कई जगहों पर परीक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी विनती करते भी नजर आए। पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे समाप्त हो जाएगी। इसके बाद 2:30 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा शुरू हो जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur Crime News : महिला ने शराबी पति की हत्या करने के बाद रचा ये ड्रामा... कहानी सुनकर पुलिस भी हो गई हैरान
Bareilly News | दरगाह आला हज़रत के प्रमुख से मिले झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार, दी ईद की मुबारकबाद
Gorakhpur News | गोरखपुर डबल हत्याकांड.. मां-बेटी पर ताबड़तोड़ वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा