ICC T20 World Cup : क्या टीम इंडिया से बाहर होंगे केएल राहुल? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

ICC T20 World Cup : क्या टीम इंडिया से बाहर होंगे केएल राहुल? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया दो मैच जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। बुधवार को टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ मैच होना है। अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। ऐसे में सलामी बल्लेबाज केएल …

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया दो मैच जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। बुधवार को टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ मैच होना है। अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। ऐसे में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। फैंस ऋषभ पंत को राहुल की जगह लाने की भी बात कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओपनर केएल राहुल पर भरोसा जताया और उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि राहुल आगे भी खेलेंगे।

द्रविड़ ने कहा, पिछले एक वर्ष में मैंने और कप्तान रोहित शर्मा ने केवल बातों में ही नहीं मैदान पर भी राहुल का पूरा समर्थन किया है। द्रविड़ से पूछा गया कि क्या राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, उन्होंने कहा, कतई नहीं। मेरा मानना है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है। उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने शानदार बल्लेबाजी की है और टी20 मैचों में कभी ऐसा होता है। द्रविड़ ने कहा, इस टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं है। उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार पारी खेली थी। उसने मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के सामने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि कम से कम इस टूर्नामेंट में राहुल को बाहर नहीं किया जाएगा और उम्मीद जताई कि अगले चार मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। हम उसके कौशल के बारे में जानते हैं जो कि यहां की परिस्थितियों के अनुकूल हैं। मुख्य कोच ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में राहुल की योग्यताओं को गिनाने में भी पीछे नहीं रहे। द्रविड़ ने कहा,‘‘ वह बैकफुट का शानदार बल्लेबाज है और यहां की परिस्थितियों में इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत पड़ती है।

राहुल की आलोचनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘राहुल का समर्थन करना मुश्किल नहीं है क्योंकि लोग बाहर क्या बातें करते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते। हमारे दिमाग में कुछ आईडिया है और हम अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया कि किस तरह से उनकी फॉर्म को लेकर मीडिया पीछे पड़ा था। द्रविड़ ने कहा, एक बार कोहली ने रन बना लिए तो आप दूसरे खिलाड़ी को देखने लगे। अगर अब राहुल रन बनाता है तो फिर आप देखेंगे कि अगला खिलाड़ी कौन होगा। यह काम का हिस्सा है मैं किसी का अपमान नहीं कर रहा हूं लेकिन पेशेवर खेल की यही प्रकृति है।

कार्तिक पर फैसला मैच से पहले किया जाएगा : द्रविड़
दिनेश कार्तिक का अंतिम एकादश में स्थान खतरे में दिख रहा है और उन्होंने मंगलवार को इंडोर अभ्यास सत्र में जमकर विकेटकीपिंग की। लेकिन, वह पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे थे। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से पहले किया जाएगा। कार्तिक ने अभी तक जिन दो मैचों में बल्लेबाजी की है उनमें उन्होंने एक और छह रन बनाए ,जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच के दौरान वह पीठ दर्द से परेशान रहे। ऋषभ पंत ने अभ्यास नहीं किया और जिन खिलाड़ियों की अंतिम एकादश में जगह सुरक्षित है, उनमें से भी अधिकतर मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के लिए नहीं आए।

ये भी पढ़ें : ICC T20 WC 2022 : भारत-बांग्लादेश की जंग कल, जानें किस टीम का पलड़ा भारी?