झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल पति के साथ पहुंची ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू

झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल पति के साथ पहुंची ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू

रांची। झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल मंगलवार को अपने पति अभिषेक झा के साथ ईडी ऑफिस पहुंची और उनसे पूछता शुरू हो गई। पूजा सिंघल से पहले उनके सीए सुमन कुमार भी ईडी ऑफिस पहुंचे थे। इसे लेकर ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गई है। आईएएस पूजा सिंघल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। ईडी …

रांची। झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल मंगलवार को अपने पति अभिषेक झा के साथ ईडी ऑफिस पहुंची और उनसे पूछता शुरू हो गई। पूजा सिंघल से पहले उनके सीए सुमन कुमार भी ईडी ऑफिस पहुंचे थे। इसे लेकर ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गई है। आईएएस पूजा सिंघल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।

ईडी सूत्रों ने आज बताया कि खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )की टीम पूजा सिंघल से पूछेगी कि उनके खाते में आय से अधिक 1.43 करो रुपए कहां से आए। उनके निजी खाते से 16.57 लाख रुपये सुमन सिंह के खाते में क्यों ट्रांसफर किए गए।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े करीब 25 ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये और लगभग 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे। इसके बाद ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए समन नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया था। पूजा सिंघल मंगलवार सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंची है।

जहां उनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। ईडी ने पिछले दो दिन से आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की। पूछताछ ईडी के एयरपोर्ट स्थित ऑफिस में की गई है। ईडी ने पति को सीए सुमन कुमार के आमने सामने बैठाकर पूछताछ की थी। वहीं दूसरी ओर आईएएस पूजा सिंघल उद्योग एवं खान विभाग की सचिव 31 मई तक छुट्टी पर चली गई है। उन्होंने मुख्य सचिव को इसकी जानकारी देते हुए कार्मिक विभाग को सूचित किया है।

इसे भी पढ़ें- लाउडस्पीकर मामले में श्रीराम सेना के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक