विराट कोहली की फॉर्म कैसे लौटेगी? सुनील गावस्कर बोले- अगर मुझे साथ में 20 मिनट मिले तो मैं उनकी मदद कर सकता हूं
नई दिल्ली। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म एक लंबी बहस का विषय बन गई है। विराट कोहली 2019 के बाद से शतक नहीं बना पाए हैं। हाल फिलहाल में उनके बल्ले से रन भी निकलने बंद हो गए हैं। इंग्लैंड के हालिया दौरे पर छह पारियों (टेस्ट , टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में …
नई दिल्ली। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म एक लंबी बहस का विषय बन गई है। विराट कोहली 2019 के बाद से शतक नहीं बना पाए हैं। हाल फिलहाल में उनके बल्ले से रन भी निकलने बंद हो गए हैं। इंग्लैंड के हालिया दौरे पर छह पारियों (टेस्ट , टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में सिर्फ 76 रन बना सके। ऐसे में कोई उन्हें ब्रेक की सलाह दे रहा है, तो कोई उनकी तकनीक को लेकर बात कर रहा है।
गावस्कर ने कहा, ‘‘अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं मैं उनकी मदद करूंगा लेकिन खासकर ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों के साथ उनकी परेशानी को दूर कर सकता हूं।’’ उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आप ऐसी गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में आप इससे निपटने के लिए काफी कुछ करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली के साथ यह भी परेशानी हो रही है कि वह अपनी पहली गलती पर ही आउट हो जा रहे हैं। वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे इसलिए हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज उन गेंदों पर भी रन बनाने के बारे में सोचता है जिसे वह आमतौर पर छोड़ देता है।’’
ऋषभ पंत की तारीफ की
गावस्कर ने इस मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘पंत ने दक्षिण अफ्रीका में जो गलतियां की थी उससे उन्होंने सीख ली है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। ’’ पंत ने इस मैच में नाबाद 125 रन बनाये थे। उनकी इस पारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
टीम से बाहर कर देना चाहिए-कपिल देव
वहीं 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान कपिल देव ने तो यहां तक कहा दिया कि अगर रन नहीं बन रहे हैं तो विराट कोहली को टीम से बाहर कर देना चाहिए। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह अपने साथी का समर्थन कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद विराट ने 2022 के इंग्लैंड के भारत दौरे पर भी बुरी तरह विफल रहे।
ये भी पढ़ें : World Athletics Championships : अविनाश साबले विश्व चैंपियनशिप के 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में 11वें स्थान पर रहे