बांदा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो कार, पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

बांदा। बांदा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां के प्रयागराज हाइवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल …
बांदा। बांदा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां के प्रयागराज हाइवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के कार सवार सभी लोग चित्रकूट के रहने वाले हैं और एक शादी समारोह में उरई जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और कार खड़े ट्रक से जा टकराई। पुलिस ने बमुश्किल सभी कार सवारों को बाहर निकाला।
इस बीच चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो में से एक ही इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बरेली: ट्रेनों में यात्रियों से करते दोस्ती, फिर खिलाते नशीला पदार्थ, चोरी के बाद होती थी जमकर शॉपिंग और कैश विड्रॉल