बांदा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो कार, पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

बांदा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो कार, पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

बांदा। बांदा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां के प्रयागराज हाइवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल …

बांदा। बांदा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां के प्रयागराज हाइवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के कार सवार सभी लोग चित्रकूट के रहने वाले हैं और एक शादी समारोह में उरई जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और कार खड़े ट्रक से जा टकराई। पुलिस ने बमुश्किल सभी कार सवारों को बाहर निकाला।

इस बीच चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो में से एक ही इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बरेली: ट्रेनों में यात्रियों से करते दोस्ती, फिर खिलाते नशीला पदार्थ, चोरी के बाद होती थी जमकर शॉपिंग और कैश विड्रॉल

 

ताजा समाचार

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं, MI पर मिली जीत के बाद बोले कप्तान शुभमन गिल
अयोध्या: रामपुर पुवारी माझा के अग्नि पीड़ितों से मिले मंत्री डॉ. संजय निषाद, बांटी राहत सामग्री, अधिकारियों को दिए निर्देश
मैं कसम खाता हूं की दोबारा मस्जिद नहीं जाउंगा... हिंदू व्यपारी का वायरल वीडियो
कासगंज: सड़क पर खुली मिली मीट की दुकाने तो राज्य महिला आयोग की सदस्य खफा
नवरात्र के पहले दिन कानपुर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़; जयकारों से गूंज रहे मंदिर, CCTV से कड़ी निगरानी
मुरादाबाद : सड़क पर उतरी करणी सेना, सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला...हिंदुओं से एकजुट होने का किया आह्वान