हिसार: नशे की दवाई देकर पत्नी और तीन बच्चों की कुदाल मारकर की हत्या, फिर वाहन के सामने आकर की खुदकुशी

हिसार: नशे की दवाई देकर पत्नी और तीन बच्चों की कुदाल मारकर की हत्या, फिर वाहन के सामने आकर की खुदकुशी

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के गांव नंगथला में प्रिंटिंग का कार्य करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी, तीन बच्चों की हत्या के बाद एक वाहन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। अग्रोहा पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय रमेश कुमार की लाश ग्रामीणों ने सुबह बरवाला रोड पर दिखी। वह किसी वाहन की …

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के गांव नंगथला में प्रिंटिंग का कार्य करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी, तीन बच्चों की हत्या के बाद एक वाहन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। अग्रोहा पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय रमेश कुमार की लाश ग्रामीणों ने सुबह बरवाला रोड पर दिखी। वह किसी वाहन की चपेट में आ गया था।

बाद में उसके घर में पत्नी सुनीता, बेटी अनुष्का (14), दीपिका (13) और दस वर्षीय बेटे केशव की लाशें पाई गईं। हिसार की पुलिस के अनुसार संदेह है कि रमेश ने पत्नी व बच्चों को पहले कुछ नशीला पदार्थ खिलाया और जब वह नींद में या बेहोश थे तो सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर उन्हें मार डाला।

पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है जिसमें रमेश ने लिखा है कि वह अपनी पत्नी व बच्चों को मारकर जान दे रहा है। उसने लिखा है कि उसका अब इस दुनिया में मन नहीं लग रहा है। यह दुनिया रहने के लायक नहीं है। यहां राक्षसी प्रवृत्ति के इंसान रहते हैं। उसने यह भी लिखा है कि वह अकेले जान देना चाहता था लेकिन उसे डर था कि उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों का क्या होगा।

डायरी में उसके ब्यौरे के अनुसार रात को उसने खीर बनाई थी, जिसमें सबको नशे की दवाई दी थी और दो बजे के करीब उसने कुदाल मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े-

दिव्यांगजन बच्चों के लिए सक्रिय काकडे अमेरिका से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी, अब करेंगी शिक्षित