हरदोई: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने एएमटी व आशा बहू की सूझबूझ से बच्ची को दिया जन्म

हरदोई: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, महिला ने एएमटी व आशा बहू की सूझबूझ से बच्ची को दिया जन्म

हरदोई। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा लगातार गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। क्षेत्र में एक और महिला ने प्रसव के लिए ले जाते समय बीती रास्ते में नवजात शिशु को जन्म दे दिया। बतातें चलें यूपी 41जी 3677 एम्बुलेंस सेवा 102 के कर्मियों ने …

हरदोई। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा लगातार गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। क्षेत्र में एक और महिला ने प्रसव के लिए ले जाते समय बीती रास्ते में नवजात शिशु को जन्म दे दिया।

बतातें चलें यूपी 41जी 3677 एम्बुलेंस सेवा 102 के कर्मियों ने बीती रात एम्बुलेंस में निवासी ग्राम पुरवा की महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचा ली। 102 एम्‍बुलेंस कर्मचारी एएमटी मो. सलमान व चालक देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात ग्राम पुरवा थाना बघौली निवासिनी शकुंतला पत्नी कल्लू राम को प्रसव पीड़ा होने पर अस्‍पताल ले जाने के लिए कॉल आई थी, कुछ ही देर में वह एम्‍बुलेंस लेकर शकुंतला के घर पहुंच गए, महिला को लेकर वह निकले ही थे, कि रास्‍ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। चेक करने पर पता चला कि तुरंत प्रसव कराना आवश्‍यक है।

परिजनों की अनुमति से गाड़ी रोकर कर इएमटी, चालक व आशा बहू की सूझबूझ से एम्‍बुलेंस में ही प्रसव कराया गया। शकुंतला ने एक सुंदर बच्‍ची को जन्‍म दिया। एम्‍बुलेंस में ही सामान्‍य प्रसव से परिवारीजन काफी खुश नजर आए और एम्‍बुलेंस कर्मियों को धन्‍यवाद दिया। इसके बाद दोनों को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्‍टर ने जच्चा व बच्चा को स्‍वस्‍थ बताया हैं।

पढ़ें- हरदोई: पुआल के नीचे छिपा मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ताजा समाचार

Bareilly: ईद के बाजार में तुर्की और अफगानी टोपी की बहार
कानपुर में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई; नवीन मार्केट की नौ दुकानों को किया सीज, नोटिस के बाद भी बकाया नहीं जमा कर रहे थे...
लखीमपुर खीरी में वार्षिक परीक्षा में छात्रों को बैठने के लिए नहीं मिले बेंच, जमीन पर बैठकर दी परीक्षा
लोकसभा में कांग्रेस ने रिजिजू के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, गलतबयानी का लगाया आरोप
IPL 2025 : इंपैक्ट प्लेयर नियम पर MS धोनी ने कहा-टी20 क्रिकेट इसी तरह से आगे बढ़ा है 
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दुकानदारों और पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक