हरदोई: ‘एक पहल-एक किरण’ सेवा समिति ने की तारा की सगाई में मदद

कछौना/हरदोई। विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत ‘एक पहल-एक किरण’ सेवा समिति के द्वारा ग्राम सरसण्ड पोस्ट सुभानखेड़ा की निवासिनी तारा की सगाई में मदद की गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार समिति से संस्थापक व अध्यक्ष आशीष पटेल अंशुल को सूचना प्राप्त हुई कि तारा के घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। जिसके चलते सगाई में …
कछौना/हरदोई। विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत ‘एक पहल-एक किरण’ सेवा समिति के द्वारा ग्राम सरसण्ड पोस्ट सुभानखेड़ा की निवासिनी तारा की सगाई में मदद की गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार समिति से संस्थापक व अध्यक्ष आशीष पटेल अंशुल को सूचना प्राप्त हुई कि तारा के घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। जिसके चलते सगाई में अड़चनें आ रही हैं।
जब समिति की टीम तारा के घर पहुंची तो जानकारी प्राप्त हुई कि तारा के बचपन में ही पिताजी का देहांत हो गया था, जिसके चलते आय के साधन बंद हो गये, किसी भी प्रकार से मां ने इनका लालन-पालन किया है। तारा के घर वालों की स्थिति को देखकर समिति के द्वारा टेंट की व्यवस्था सहित सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली गयी। जिसे भलीभांति से निभाया गया।
आशीष पटेल अंशुल ने बताया कि समिति समय समय पर जरूरतमन्दों की मदद करती आयी है, आगे भी इसी तरह से सेवाएं जारी रखेगी। कोषाध्यक्ष सत्यम पटेल ने बताया कि हमारी समिति को सरकार द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलता है, समिति में जुड़े सदस्य थोड़ा थोड़ा सहयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं।
इस कार्यक्रम में रोहित सेलापुर, शिवेंद्र भिठाई, विवेक हरदोई, राघवेंद्र त्रिपाठी बालामऊ, सुशील सण्डीला, आलोक बालामऊ, शशिभूषण गौसगंज, राघवेंद्र (गुरुजी) बांसा, शिवांश पटेल ( माइकल) बालामऊ व सत्यम पटेल हसनापुर का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:-कृषकों से गेहूं खरीद में लापरवाही करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाही: नितीश कुमार