हरदोई: दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सात वर्ष कैद की सजा, जानें मामला

हरदोई: दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सात वर्ष कैद की सजा, जानें मामला

हरदोई। अपर सत्र न्यायाधीश निरुपमा विक्रम ने गुरुवार को सुनाए गए फैसले में दुष्कर्मी को सात साल की कैद की सजा सुनाई है।आरोपित पर 35000 का जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड की धनराशि में से आधी धनराशि पीड़िता को दिलाए जाने का भी आदेश दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी सत्यम …

हरदोई। अपर सत्र न्यायाधीश निरुपमा विक्रम ने गुरुवार को सुनाए गए फैसले में दुष्कर्मी को सात साल की कैद की सजा सुनाई है।आरोपित पर 35000 का जुर्माना भी लगाया है। अर्थदंड की धनराशि में से आधी धनराशि पीड़िता को दिलाए जाने का भी आदेश दिया। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी सत्यम तिवारी के अनुसार 23 मई 2013 को शाम  70 वर्षीय पीड़ित महिला अपने घर के बाहर अकेली लेटी हुई थी।तभी वहां पर अतरौली थाना क्षेत्र के बह्मनौवा पेंग निवासी आरोपी राजू यादव आया और गाली गलौज करने लगा।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : इनाम के लालच में लुट गई महिला, ठगों ने लगाया 27 हजार का चूना

मना किया तो आरोपी उसे पकड़कर घर के अंदर ले गया व उसको मारने पीटने लगा। आरोपी ने मारपीट कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। सूचना पाकर पीड़िता का पुत्र जो कि लखनऊ में काम करता था घर आया और पीड़िता के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।अदालत ने मुकदमे की सुनवाई पूरी कर आरोपी को दोषसिद्ध करार देते हुए सजा सुनाई।

प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कई कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर प्रशांत कुमार की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमें मारपीट के आरोप लगाये गए हैं। एफआईआर में कांग्रेस निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के नाम शामिल हैं। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें:-प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत कई कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

ताजा समाचार