हरदोई: गिरोहबंद गौ-तस्कर की 25 लाख की संपत्ति कुर्क

हरदोई: गिरोहबंद गौ-तस्कर की 25 लाख की संपत्ति कुर्क

हरदोई। पुलिस ने गिरोहबंद गौ-तस्कर अनीस की 25 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। जिससे गोपामऊ कस्बे में एक मकान भी शामिल हैं। अनीस के खिलाफ गौ-तस्करी के अलावा कोतवाली देहात और कछौना थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। बताते चलें कि टड़ियावां थाने के कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला लालपीर …

हरदोई। पुलिस ने गिरोहबंद गौ-तस्कर अनीस की 25 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। जिससे गोपामऊ कस्बे में एक मकान भी शामिल हैं। अनीस के खिलाफ गौ-तस्करी के अलावा कोतवाली देहात और कछौना थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
बताते चलें कि टड़ियावां थाने के कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला लालपीर निवासी अनीस पुत्र जन्नू शातिर गिरोहबंद गौ-तस्कर है। उसके खिलाफ टड़ियावां, कछौना और कोतवाली देहात में मामले दर्ज हैं। उसके पास बगैर रजिस्ट्रेशन की इनोवा गाड़ी है।

जिसका वह बेखौफ हो कर धड़ल्ले से इस्तेमाल करता था। एसपी राजेश द्विवेदी के अलावा एएसपी पूर्वी और सीओ बघौली की गाइडलाइन पर चलते हुए पुलिस ने बुधवार को अनीस की 25 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली। जिसमें मोहल्ला लालपीर में उसका एक मकान भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक अनीस काफी शातिर किस्म का है।वह अपने गिरोह के साथ गौ-तस्करी को बेख़ौफ़ हो कर अंजाम देता है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: विधायक ने किया स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण, खुली पोल, रोका सभी का वेतन

ताजा समाचार

अयोध्या: नौ लोगों को डूबने से बचाया, एक लापता युवक की चल रही तलाश
मुरादाबाद: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत...परिजन बोले- तीन-तीन दिन तक नहीं दी जाती थी जरूरी दवाइयां, मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन
Kanpur: रावतपुर थाने में भाजपाइयों का हंगामा, पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
बरेली: शादी समारोह से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत, घर में मचा कोहराम
बलरामपुर: आग में जिंदा जलकर महिला की मौत, 30 परिवार तबाह
संभल: सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क का विवादित बयान, कहा- जाया न जाये अतीक और मुख्तार की कुर्बानी...मुकदमा दर्ज