बाराबंकी: विधायक ने किया स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण, खुली पोल, रोका सभी का वेतन

बाराबंकी: विधायक ने किया स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण, खुली पोल, रोका सभी का वेतन

बाराबंकी। जिले की कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा ने अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिंझना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान केंद्र के दो डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ नदारद था। वार्ड बॉय की मदद से समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं जारी थी। विधायक ने जब वहां मौजूद कुछ मरीजों से बात की तो …

बाराबंकी। जिले की कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा ने अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिंझना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान केंद्र के दो डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ नदारद था। वार्ड बॉय की मदद से समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं जारी थी। विधायक ने जब वहां मौजूद कुछ मरीजों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पिछले कई महीनों से डॉक्टर तो कभी बैठते ही नहीं है।

उपस्थिति रजिस्टर पर सब थे मौजूद
जिले के स्वास्थ्य विभाग ने खिंझना गांव की 30 हजार की आबादी को देखते हुए यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया था। उक्त अस्पताल में फैली अव्यवस्था के विषय में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की थी। जिसको लेकर आज तकरीबन 12:00 बजे के करीब विधायक साकेंद्र वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खींचना का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान वहां फैली अव्यवस्था को देखकर विधायक दंग रह गए। यहां उपस्थिति रजिस्टर में इंचार्ज डॉ ताहिर हुसैन, चीफ फार्मेसिस्ट तेज बहादुर यादव, फार्मेसिस्ट सुरेंद्र कुमार दुबे, एनएम आरती, एलए रविंद्र मिश्रा, बीएसडब्ल्यू अंकित सिंह तथा वार्ड बॉय धनंजय प्रसाद की तैनाती दर्ज थी लेकिन वार्ड बॉय को छोड़ मौके पर सभी गायब थे। विधायक पहुंचे तो वहां पर वार्ड बॉय धनंजय ग्राम राजापुर के मरीज हरनाम का इलाज कर रहा था।

विधायक ने उपस्थिति पंजिका मंगवाई तो उसमें साफ दिख रहा था कि किसी एक ही व्यक्ति द्वारा 12 अप्रैल तक डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट व फार्मासिस्ट के हस्ताक्षर बनाए गए हैं। विधायक ने स्थानीय ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को बुलाकर बात की तो पता चला कि केंद्र में तैनात डॉक्टर तो बीते कई महीनों से नहीं आते। कर्मचारी कभी-कभार आ जाते है।

सीएमओ से शिकायत कर अधीक्षक को बुलाया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली इन अव्यवस्थाओं को देखकर तत्काल विधायक ने सीएचसी अधीक्षक घुंघटेर डॉक्टर आरपी वर्मा को मौके पर बुलाकर संबंधित चिकित्सकों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित रजिस्टर को प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद खालिद को सौंप दिया। वहीं इसको लेकर घुंघटेर सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर आर पी वर्मा ने बताया की सभी के वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। संबंधित लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें-बरेली: पहले लात मारी…फिर पत्थर से सिर कुचलकर की थी आरिफ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार