हल्द्वानी: वन विभाग ने सेमल की चिरी हुई लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

हल्द्वानी: वन विभाग ने सेमल की चिरी हुई लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग ने लालकुआं बैरियर से सेमल की चिरी हुई लकड़ी के अवैध अभिवहन पर ट्रक सीज किया है। तराई पूर्वी वन डिवीजन की डौली रेंज ने शनिवार की सुबह तड़के करीब 5:30 बजे लालकुआं बैरियर के पास एक ट्रक संख्या यूपी 25 बीटी 3781 को  पकड़ा। ट्रक में सेमल की चिरी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग ने लालकुआं बैरियर से सेमल की चिरी हुई लकड़ी के अवैध अभिवहन पर ट्रक सीज किया है।

तराई पूर्वी वन डिवीजन की डौली रेंज ने शनिवार की सुबह तड़के करीब 5:30 बजे लालकुआं बैरियर के पास एक ट्रक संख्या यूपी 25 बीटी 3781 को  पकड़ा। ट्रक में सेमल की चिरी हुई लकड़ी थी लेकिन चालक के पास दस्तावेज नहीं था। वहीं वाहन चालक वन टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। टीम ने ट्रक को लकड़ी समेत कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि वाहनों में अवैध ढंग से वन उपज ले जाई जा रही है। ऐसे प्रकरणों की विस्तृत जांच की जा रही है। वाहन के खिलाफ वन अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है।