Gyanvapi Masjid Survey: शिवलिंग मिलने के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी पहली प्रतिक्रिया, कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश

Gyanvapi Masjid Survey: शिवलिंग मिलने के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी पहली प्रतिक्रिया, कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया। सर्वे अपने नियत समय 8 बजे से शुरू हुआ और निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। हिन्दू पक्ष की तरफ से सोमवार को करीब 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग नंदी के सामने …

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद में आज तीसरे और अंतिम दिन का सर्वे निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया। सर्वे अपने नियत समय 8 बजे से शुरू हुआ और निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया गया है। हिन्दू पक्ष की तरफ से सोमवार को करीब 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग नंदी के सामने मिलने का दावा किया गया है। अब 17 मई यानी बुधवार को कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाएगी।

डिप्टी सीएम का ट्वीट

अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ‘शिवलिंग’ मिलने के याचिकाकर्ता के दावे पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है।” उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, “सत्य” को आप कितना भी छुपा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि “सत्य ही शिव” है। बाबा की जय, हर हर महादेव।”

कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश

हिंदू पक्ष के दावे पर कोर्ट ने आदेश दिया कि जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उस जगह को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए। साथ ही उस जगह पर किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी जाये।

मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि बाबा नहीं मिले, इन लोगों के कहने से फैसला नहीं होगा, ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। मुमताज अहमद ने कहा कि अब रिपोर्ट कोर्ट में पेश होगी फिर जिसको आब्जेक्शन करना होगा वे अदालत जायेंगे।

पढ़ें-Gyanvapi Masjid Survey: हिन्दू पक्ष ने किया शिवलिंग मिलने का दावा, डीएम ने कहा- यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है

ताजा समाचार