गुजरात दंगा: बिल्कीस बानो के परिवार ने 11 दोषियों की रिहाई पर जताई हैरानी

गुजरात दंगा: बिल्कीस बानो के परिवार ने 11 दोषियों की रिहाई पर जताई हैरानी

अहमदाबाद। बिल्कीस बानो के पति याकूब रसूल ने मंगलवार को कहा कि वह 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिल्कीस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के अपराध में उम्रकैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषियों को रिहा किए जाने की खबर से हैरत में हैं और …

अहमदाबाद। बिल्कीस बानो के पति याकूब रसूल ने मंगलवार को कहा कि वह 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिल्कीस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के अपराध में उम्रकैद की सजा काट रहे सभी 11 दोषियों को रिहा किए जाने की खबर से हैरत में हैं और उन्हें इस संबंध में मीडिया के जरिए जानकारी मिली। गोधरा जेल से सोमवार को रिहा होने के बाद दोषियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाइयां बांटी गईं।

रसूल ने कहा कि वह सोमवार के घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि घटना के 20 साल से अधिक समय बाद भी रहने के लिए उनके पास कोई स्थायी जगह नहीं है। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा पांच बेटे हैं। इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 11 दोषियों को सोमवार को गोधरा उप-कारागार से रिहा कर दिया गया था। गुजरात सरकार ने अपनी माफी नीति के तहत इन लोगों की रिहाई की मंजूरी दी थी।

मुंबई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने 11 दोषियों को बिल्कीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के जुर्म में 21 जनवरी 2008 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बाद में बंबई उच्च न्यायालय ने उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा था। रसूल ने बताया कि उन्हें दोषियों के रिहा होने की खबर मीडिया से मिली। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि उन्होंने (दोषियों) कब आवेदन किया और राज्य सरकार ने क्या फैसला लिया।

हमें कभी कोई नोटिस नहीं मिला। हमें इस बारे में नहीं बताया गया।’’ सरकार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर रसूल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या कहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहते। मैं ब्योरा मिलने के बाद ही बात कर सकता हूं। हम बस दंगों में जान गंवाने वाले अपने प्रियजनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। हम अपनी बेटी समेत इस घटना में मारे गए लोगों को हर दिन याद करते हैं।’’

रसूल ने कहा कि गुजरात सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार नौकरी या मकान की कोई व्यवस्था नहीं की है।’’ रसूल ने कहा कि उनका परिवार अब भी बिना किसी स्थायी पते के छिपकर रह रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से मिले मुआवजे का इस्तेमाल उनके बेटों की शिक्षा पर किया जा रहा है।

इस मामले में जिन 11 दोषियों को रहा किया गया है, उनमें जसवंतभाई नाई, गोविंदभाई नाई, शैलेष भट्ट, राधेश्याम शाह, बिपिन चंद्र जोशी, केसरभाई वोहानिया, प्रदीप मोरधिया, बाकाभाई वोहानिया, राजूभाई सोनी, मितेश भट्ट और रमेश चंदाना शामिल हैं। राधेश्याम की समय पूर्व रिहाई की मांग वाली याचिका ने ही 11 अन्य दोषियों के जेल से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त किया। राधेश्याम ने कहा कि उसे रिहा होकर खुशी हो रही है। उसने कहा, ‘‘गुजरात सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार हमें रिहा किया है।

मैं बाहर आकर खुश हूं, क्योंकि मैं अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पाऊंगा और नया जीवन शुरू कर पाऊंगा।’’ उसने कहा, ‘‘हम दोषी थे और जेल में थे। जब 14 साल जेल में रहने के बाद भी मुझे रिहा नहीं किया गया तो मैंने उच्चतम न्यायालय का रुख किया। उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार को फैसला लेने का निर्देश दिया, जिसके बाद हमें रिहा किया गया।’’ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दोषियों की रिहाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में भारतीयों से ऐसा कुछ न करने का संकल्प लेने को कहा था, जिससे महिलाओं की प्रतिष्ठा कम होती हो। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने ‘नारी शक्ति’ का समर्थन करने को लेकर कुछ कहा और गुजरात में भाजपा की सरकार ने उसी दिन सामूहिक दुष्कर्म में शामिल अपराधियों को रिहा कर दिया।

संदेश स्पष्ट है।’’ गौरतलब है कि तीन मार्च 2002 को गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के दौरान दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका के एक गांव में भीड़ ने बिल्कीस बानो के परिवार पर हमला किया था। अभियोजन के अनुसार, ‘‘बिल्कीस उस समय पांच महीने की गर्भवती थीं। उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इतना ही नहीं, उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।’’ इस मामले के आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार किया गया था।

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम