लखनऊ: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रमापति शास्त्री को बनाया प्रोटेम स्पीकर

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रमापति शास्त्री को उत्तर प्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोंडा के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रमापति शास्त्री को प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया है। 26 …
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रमापति शास्त्री को उत्तर प्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोंडा के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रमापति शास्त्री को प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया है।
26 मार्च को उन्हे प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी जायेगी। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक विधानसभा द्वारा अध्यक्ष पद के निर्वाचन होने तक प्रो-टेम स्पीकर अध्यक्ष पद के सभी दायित्वों का निर्वहन करेंगे। गौरतलब है कि 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।
इस मौके पर कई अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी जायेगी। इससे पहले गुरूवार को लोकभवन में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलायी गयी है जहां योगी आदित्यनाथ को पार्टी के विधानमंडल दल का नेता चुना जायेगा। इस बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे जो प्रदेश में भाजपा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक भी है।
यह भी पढ़ें; मुरादाबाद : पहले दुराचार, फिर की शादी अब मारपीट कर घर से निकाला