गोरखपुर: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, ग्रामीणों ने किया प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन

गोरखपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है। जहां एक ओर प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लगे हैं, वही दूसरी तरफ वोटर भी अपनी मांगों को लेकर प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में …
गोरखपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। चुनावी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है। जहां एक ओर प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में लगे हैं, वही दूसरी तरफ वोटर भी अपनी मांगों को लेकर प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में भी देखा गया। जहां ग्रामीणों ने सड़क न बनने के कारण विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
एक तरफ कल जहां बैनर लगाकर ग्रामीणों ने गांव में विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जताया, वहीं आज ग्रामीण हाथों में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ हाथ में तख्तियां लेकर शास्त्री चौक पहुंचे। ग्रामीणों में पुरुषों के साथ महिलाये भी भारी संख्या में मौजूद थी।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में 20 मीटर सड़क का निर्माण गांव के ही कुछ लोगों के कारण रुका पड़ा है। जिसको अब तक ना तो प्रशासन और ना ही क्षेत्र के विधायक पूरा करा पाए हैं। अब चुनाव का समय आ गया है,नेता वोट मांगने निकल पड़े है। हमारी समस्या का समाधान नही हो पाया है।
हमने इसकी शिकायत प्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन से भी की थी, पर इसका समाधान नहीं हो पाया। गांव के कुछ दबंग इस पर रोड़ा अटका रहे हैं। हमारी मांग है कि प्रशासन और प्रतिनिधि इस पर संज्ञान लेते हुए सड़क बनवाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। नही तो हम वोट का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने हाथों में रोड नहीं तो वोट नहीं कि तख्ती लेकर नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव: गोवा के 26 परसेंट प्रत्याशी हैं अपराधी, सभी करोड़पति