गोरखपुर: सीएम योगी ने MLC चुनाव को लेकर विधायकों के साथ की मीटिंग, दिया सीट जीतने का टारगेट
गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से एक बार फिर जीत हासिल की है। जिसके बाद अब पार्टी ने एमएलसी चुनाव की भी जीत की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की सभी पार्टियां जीत दर्ज करने में लग गई है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में …
गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से एक बार फिर जीत हासिल की है। जिसके बाद अब पार्टी ने एमएलसी चुनाव की भी जीत की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश की सभी पार्टियां जीत दर्ज करने में लग गई है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में प्रवास के समय गोरखपुर मंडल के विधायकों के साथ बैठक की।
सीएम ने विधान परिषद चुनाव को लेकर विधायकों के साथ मीटिंग की। इसके साथ ही हर सीट पर जीत हासिल करने के अभियान में जुट जाने को कहा।
उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गोरखपुर मंडल के विधायकों के साथ दो चरणों में बैठक की। पहली बैठक में गोरखपुर और महराजगंज के MLA और दूसरी बैठक में कुशीनगर-देवरिया के MLA मौजूद हुए। सीएम योगी ने कहा कि, विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा विधान परिषद चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।
सीएम ने अपने विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारी के लिए कहा। उन्होंने ये भी कहा कि, ब्लॉक स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के हर मतदाता से सम्पर्क करें।
बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए 15 से 19 मार्च तक नामांकन हो रहे हैं। वहीं आज नामांकन की अंतिम तिथि है।
पढ़ें-मुरादाबाद : पति की हत्या कर थाने पहुंची महिला, जीजा से अवैध संबंधों के चलते दिया घटना को अंजाम