गोरखपुर: डीडीयूजीयू में बीटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 फरवरी से, यह रहा कार्यक्रम

गोरखपुर: डीडीयूजीयू में बीटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 15 फरवरी से, यह रहा कार्यक्रम

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) सत्र 2021-22 के विभिन्न विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https:// ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिया है। शेष परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार एमएससी …

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) सत्र 2021-22 के विभिन्न विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https:// ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिया है। शेष परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगी।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार एमएससी (बायोटेक्नालॉजी, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफार्मेटिक्स) की परीक्षा 10 फरवरी से, बीजे सत्र (2021-22), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैंटरिंग टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं 12 फरवरी से, बीएड-एमएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2021-22(एमएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2020-21) और बीटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी, प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा सत्र 2020-21 की परीक्षा 18 फरवरी और एलएल बी, बीएएलएलबी एवं एलएलएम की परीक्षा 10 फरवरी से प्रारंभ होगी।

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय प्रवास पर कल गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, चार फरवरी को करेंगे नामांकन